rajsthan मौसम अपडेट today : आज आधा दर्जन से अधिक जिलों में, भारी बारिश का IMD अलर्ट जारी

मौसम

rajsthan मौसम अपडेट today आज आधा दर्जन से अधिक जिलों में भारी बारिश का IMD अलर्ट जारी किया है. आज राजस्थान के मौसम में काफी बदलाव देखने को मिलेगा. राजस्थान के दर्जनों जिलों में बारिश होने की संभावना है. आधे से अधिक जिलों में भारी बारिश का आईएमडी अलर्ट जारी किया गया है. राजस्थान में 25 जून से मानसून का दौर चल रहा है एवं पिछले दो-तीन दिनों से काफी इलाकों में बारिश देखने को मिली है. राजस्थान के कई जिलों में अच्छी बारिश भी देखने को मिली है एवं कहीं हल्की तो, कहीं मध्यम तेज बारिश हुई है. आज राज्य के लगभग 6-7 जिलों में अच्छी बारिश होने की संभावना है.

आधा दर्जन से अधिक जिलों में भारी बारिश का IMD अलर्ट

rajsthan मौसम अपडेट today आज राजस्थान के आधा दर्जन से अधिक जिलों में भारी बारिश जारी किया गया है. इन जिलों में भरतपुर, जयपुर, अजमेर, उदयपुर, बीकानेर, कोटा आदि जिले शामिल है. इन जिलों में मेघागर्जन के साथ भारी बारिश होने की संभावना है. उत्तरी पूर्वी राजस्थान में कहीं हल्की तो कहीं, मध्यम तेज बारिश होने की संभावना है. राजस्थान के चुरू, हनुमानगढ़, गंगानगर आदि जिलों में मध्यम तेज बारिश होने के आसार हैं. राजस्थान राज्य में शनिवार 29 जून से लेकर 2 जुलाई तक बारिश बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है एवं इस दौरान काफी इलाकों में बहुत ही भयंकर बारिश होने की संभावना है.

यह भी देखे:- 

अस्वीकरण:- हमारे पोर्टल Mnadinews.org पोर्टल पर बताये गये समस्त भाव की जानकारी मिडिया स्त्रोत और अन्य ऑनलाइन प्रक्रिया से एकत्रित किये जाते है. हमारा पोर्टल किसी लाभ अथवा हानि की जिमेदारी नहीं लेता. धन्यवाद