राजस्थान में मानसून ने दस्तक दे चुका है और कई जिलों में लगातार बारिश भी होते हुए दिखाई दे रही है। वहीं बीते 24 घंटों की बात की जाए तो, प्रदेश भर में 11 क्षेत्रों में अच्छी बारिश दर्ज की गई है। वहीं इसी बीच मौसम विभाग ने भी अपनी ताजा अपडेट दी है, जिसमें उन्होंने बारिश होने का अलर्ट जारी किया है।
राजस्थान में बारिश का अलर्ट
इसके साथ ही 15 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी भी दी गई है। मौसम विभाग के अनुसार हनुमानगढ़। दोसा। श्री गंगानगर, अलवर, सीकर, झुंझुनू, जयपुर, टोंक, भीलवाड़ा, करौली, सवाई माधोपुर, अजमेर, नागौर, भरतपुर में बारिश की संभावना जता गई गई है। यहां पर भारी बारिश के साथ बिजली गिटने की भी आशंका बताई गयी है।
यह भी देखे:- मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, MP के इन 8 जिलों में होने वाली बहुत भारी बारिश, तबाही की चेतावनी, देखे
इसके साथ ही यह बताया गया है कि, प्रदेश में आने वाले 5 दिनों में बारिश की गतिविधियां लगातार जारी रहेगी। खास तौर पर 29 और 28 जून तक यह बारिश ज्यादा होने की संभावनाएं जताई गई है। इस बीच पश्चिम राजस्थान में कुछ जगह मानसून की बारिश शुरु होने को है, यहां बारिश का भी येलो अलर्ट जारी किया गया है।
यह भी देखे:- बारिश से फसल को हुए नुकसान की भरपायी के लिए सरकार ने जारी किए 1500 करोड़ रुपए, इस दिन आयेगे खाते में..
अभी तक अलग-अलग जिलों में कई अलग-अलग वर्षा दर्ज की गई है। सबसे ज्यादा श्रीगंगानगर में 109 एमएम दर्ज की गई है। वहीं अलवर कठूमर में 101 तो झुंझुनू के सूरजगढ़ में 82, अलवर के थानागाजी में 79 सीकर के अजीतगढ़ में 73 एमएम बारिश दर्ज की जा चुकी है। इसके साथ ही तापमान में भी इस समय गिरावट दर्ज की गई है और 5 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट आई है, जिससे कि, मौसम में नमी बनी हुई है और गर्मी से भी लोगों को राहत मिली है।