खाली छत पर सोलर प्लांट लगाना अब बहुत ही सस्ता हो गया है. सरकार ने प्रदेश में सौर ऊर्जा एवं पवन ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए यह कदम उठाया है. अगले 6 साल के लिए 30 हजार मेगावाट से बढ़कर उत्पादन 90 हजार मेगावाट कर दिया है.
सोलर प्लांट लगाने वाली कंपनियों एवं निवेशकों के लिए राजस्थान रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट फंड वह प्रोजेक्ट सिक्योरिटी 05 लाख से घटकर 01 लाख प्रति मेगावाट कर देने की योजना बनाइए है. खाली छत पर सोलर प्लांट(solar on empty roof) लगा सकते हैं एवं विधुत विभाग को ग्रीड भेजकर पैसा ले सकते हैं.
सोलर प्लांट लगाने का प्रावधान
प्रदेश में सोलर प्लांट लगाने के लिए स्टोरेज करने की व्यवस्था नहीं है. पंप स्टोरेज, स्टैंड लोन, पंप स्टोरेज, प्रोजेक्ट लगाने की अनुमति अब बहुत ही सरलता से मिल जाएगी. इसके अलावा बांध, झील, तालाब आदि की जगह भी सोलर पंप लगाने के लिए अलग नीति का प्रावधान किया है.
जिससे की सस्ती बिजली उत्पादन के कई तरह के अमेजिंग नियम डेवलप किए गए हैं. अभी तक सौर ऊर्जा का उपयोग करना आवश्यक विधुत विभाग ने शुक्रवार को राजस्थान को रिन्यूएबल एनर्जी हब बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाने की और अग्रसर किया है.
इससे 2019 तक 04 लाख करोड़ निवेशक आने का दावा किया जा रहा है. प्रदेश में सौर ऊर्जा व पवन ऊर्जा के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार का यह बहुत ही बड़ा कदम है. सरकार ने पिछले 6 साल में 30 हजार मेगावाट से बढ़कर 90 हजार मेगावाट कर दिया है. इसका बजट भी 05 लाख से घटकर 01 लाख प्रति मेगावाट कर दिया है. इससे खाली छतो पर सोलर प्लांट लगा सकेंगे. विधुत विभाग डिस्कॉम को ग्रीड भेजकर पैसा ले सकेंगे.
यह भी देखे:- सरसों का ताजा भाव : सरसों भाव में लगा तेजी का तड़का, भाव में +250 रूपये का उछाल
कृषि यंत्रों पर सब्सिडी : 108 कृषि यंत्रों पर, 119 करोड रुपए की सब्सिडी, जाने पूरी जानकारी
PM फसल बीमा के अन्तर्गत जिले के 179705 किसानों को मिला बंफर फायदा
फसल बीमा के तहत जिले के 02 लाख से अधिक किसानों को मिला फायदा
किसानो को धान की फसल नुकसान पर मिलेगा 20 हजार रुपए का मुआवजा, ऐसे करें तुरंत आवेदन
Disclaimer:- किसान साथियों, आपके लिए हम रोजाना राजस्थान की अनाज मंडियो का भाव, वायदा बाजार भाव, तेजी मंदी रिपोर्ट और Ncdex & Mcx की किसान उपयोगी सुचना स्र्स्ल भाषा में बताते है, ताकि आपको उपयोगी जानकारी मिलती रहे.
हमारे पोर्टल Mnadinews.org पोर्टल पर बताये गये समस्त भाव की जानकारी मिडिया स्त्रोत और अन्य ऑनलाइन प्रक्रिया से एकत्रित किये जाते है. हमारा पोर्टल किसी लाभ अथवा हानि की जिमेदारी नहीं लेता. धन्यवाद