नमस्कार किसान साथियों, आज का सूरजमुखी बीज, रिफाइंड तेल, एक्सपेलर तेल, और खल का ताजा भाव विस्तार से देखे. साल 2023 में सूरजमुखी के भाव में ज्यादा तेजी मंदी देखने को नहीं मिल पा रही है, काफी महीनों से भाव लगभग स्थिर बने हुए है.
हम आपके लिए रोजाना अनाज, मसालों, किरयाना और अन्य फसलो के ताजा भाव लेकर आते है, ताकि किसान साथियों को समय पर अच्छी जानकारी मिल सके. चलिए देखते है आज के सूरजमुखी के भाव.
सूरजमुखी बीज
चलकेरा मंडी में भाव -5750 रु
बेल्लारी मंडी में भाव -5750 रु
अडोनी मंडी में भाव -5720 रु
ब्यादगी मंडी में भाव -5720 रु
हरिहर मंडी में भाव -5725 रु
सूरजमुखी एक्सपेलर तेल
चेन्नई में आज का भाव -880 मंदी 5 रूपये
बेल्लारी में आज का भाव -800 रु
चल्लकेरे में आज का भाव -800 रु
लातूर में आज का भाव -870 मंदी 20 रूपये
मुंबई में आज का भाव -845 मंदी 25 रूपये
सूरजमुखी रिफाइंड तेल
चेन्नई में -925 मंदा -5
लातूर में -930 मंदा -20
हैदराबाद में -930 मंदा -10
मुंबई में -940 मंदा -25
सूरजमुखी खल
अडोनी में खल का भाव -35000 रु
चलकेरा में खल का भाव -35000 रु
बेल्लारी में खल का भाव -35000 रु
सूरजमुखी में तेजी मंदी
किसान साथियों, काफी समय से बड़ी मांग का समर्थन ना मिल पाने से भाव में स्थिरता बनी हुए है, भाव एक्सपर्ट के मुताबिक जून और जुलाई में ज्यादा भाव नहीं बन सकेंगे. सूरजमुखी के भाव अगस्त के बाद बढ़ने लगेंगे. किसनू को अपनी सूरजमुखी फसल से काफी उम्मीद कायम है.
आपके लिए हम रोजाना, वायदा बाजार के भाव, सरसों के भाव, चना का भाव और तेजी मंदी के बारे में रोजाना अपनी वेबसाइट पर नई नई जानकारी लेकर आते है, क्रप्या कमेन्ट के माध्यम से हमे पोस्ट के बारे में जरुर बताये, आपको किसी अन्य फसल का भाव जानना है तो हमसे साझा करें.
हम आपके लिए भाव लाने का प्रयास करते है. क्रप्या अपनी फसल का व्यापर अपनी रिस्क से करें. भाव में बदलाव आते रहते है.