आज फिर बादलों ने अपनी कृपा दिखानी शुरू कर दी है एवं राज्य के कई जिलों में अच्छी बारिश देखने को मिली है. प्रदेश में कहीं हल्की बूंदाबांदी तो, कहीं तेज बारिश भी देखने को मिली है. आकाशीय बिजली भी बादलों की गर्जना के साथ पूरी तरह से जोर-जोर से कड़क रही है. आज मौसम कैसा रहेगा? इसके बारे में हम अपनी पोस्ट पर चर्चा करेंगे.
आज मौसम कैसा रहेगा?
आज फिर बादलों ने (Today the clouds again) कई प्रदेशों में बारिश का माहौल बना रखा है. राजस्थान राज्य के भी कई जिलों में कल बारिश देखने को मिली है. कल बीकानेर संभाग के कुछ इलाकों में बारिश देखने को मिली. लूणकरणसर क्षेत्र में कल बारिश देखने को मिली.
आज गंगानगर, हनुमानगढ़ और चुरू जिले के कुछ इलाकों में फिर से जोर-शोर से बारिश देखने को मिल सकने की संभावना है. आज सुबह हनुमानगढ़ जिले के नोहर और भादरा क्षेत्र में हल्की बूंदाबांदी नजर आई. आज शाम तक बारिश और जोर पकड़ने की संभावना है.
यह भी देखे:- कमजोर पश्चिमी विक्षोभ से वातावरण प्रभावित, सर्दी के तेवर होगे तीखे, आंशिक बादल छाए रहेंगे और बारिस…
राजस्थान में एक बार फिर बदलेगा, इन जिलों में किया बारिश का अलर्ट जारी
बादल तोड़ेगे अपनी खामोसी, खुलकर गरजेगे और बरसायेगे पानी, इन जिलो मे होगी रिमझिम बारिस
Disclaimer:- किसान साथियों, आपके लिए हम रोजाना राजस्थान की अनाज मंडियो का भाव, वायदा बाजार भाव, तेजी मंदी रिपोर्ट और Ncdex & Mcx की किसान उपयोगी सुचना सरल भाषा में बताते है, ताकि आपको उपयोगी जानकारी मिलती रहे.
हमारे पोर्टल Mnadinews.org पोर्टल पर बताये गये समस्त भाव की जानकारी मिडिया स्त्रोत और अन्य ऑनलाइन प्रक्रिया से एकत्रित किये जाते है. हमारा पोर्टल किसी लाभ अथवा हानि की जिमेदारी नहीं लेता. धन्यवाद