अगस्त महीने में मानसून ने किसानों को खूब तरसाया लेकिन जो ही सितंबर महीने का आवागमन हुआ मानसून की टर्फ लाइन खिसककर हिमालय की तलहटी में चली गई है. जिस वजह से अगस्त महीने में मानसून शुष्क रहा. मौसम में भी कोई ज्यादा बारिश कहीं पर भी नजर नहीं आई.
सितंबर में टर्फ लाइन हिमालय की तलहटीयों से ऊपर खिसकने की संभावना है और राजस्थान में मानसून का असर फिर देखने को मिलेगा. प्रदेश में अच्छी बारिश सितंबर में होने की संभावना है. हम हमारी वेबसाईट पर रोजाना ताजा अनाज मंडी भाव, किसान योजना की जानकारी, वायदा बाजार भाव, मौसम की जानकारी आदि की सटीक जानकारिया लेकर आते है इसलिए हमारी वेबसाईट से जुड़े रहे. चलो जानते है मौसम की ताजा जानकारी.
सितंबर में टर्फ लाइन : सितंबर महीने में बारिश
सितंबर महीने में प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश का आंकड़ा पूरी तरह से बदलने की संभावना है. अगस्त महीने में कहीं पर भी अच्छी बारिश देखने को नहीं मिली और यह बहुत सालों बाद हुआ है कि अगस्त महीना पूरा सुखा चला गया. सावन भी दो थे. पहले सावन में बरसात ही हुई परन्तु दूसरे सावन पूरा सुखा चला गया.
सितंबर में मानसून फिर से पलटी मारने की संभावना है. टर्फ लाइन खिसकने की संभावना है एवं बदलते मौसम से वातावरण फिर से सुहावना हो जाएगा ऐसी संभावना है. सितंबर में मानसून पर अगस्त में ब्रेक लगा था, वह भी टूटने की संभावना है. मानसून पर ब्रेक टूटने से झमाझम बारिश की संभावना है.
हालांकि फसलों पर बारिश नहीं होने से इसका असर खूब देखने को मिला है एवं किसानों की फैसले पूरी तरह से नष्ट सी हो गई है. जो फैसले हरि है उनमें उत्पादन अच्छा होने की संभावना है.
यह भी देखे:- कम बारिस से खराब फसलो का मुख्यमंत्री को सौपा ज्ञापन, जल्द ही बीमा डलवाने का दिया आश्वासन
फसल बीमा वितरण शुरू : 16 जिलों में फ़सल बीमा वितरण शुरू, फसल बीमा लिस्ट में अपना नाम देखे
खेती के साथ पशुपालन : डेयरी फार्म करे सरकार दे रही है बंपर सब्सिडी, लाखो कमाए, सिर्फ करे…
KCC ऋण माफ़ी लिस्ट शुरू, ऋण नहीं चूका पा रहे है तो, यह फार्म जल्दी अप्लाई करे
अस्वीकरण:- कृपया यह सूचनाएं सोशल मीडिया द्वारा ली गई है किसी भी प्रकार की लाभ-हानि के लिए हमारा पोर्टल जिम्मेदार नहीं होगा. हमारी वेबसाइट पर हम मंडियों के ताजा अनाज भाव, मौसम सूचना, अनाजों की तेजी मंदी की रिपोर्ट, किसान योजनाएं, समाचार आदि प्रकार की जानकारी लेकर आते हैं इसलिए हमारी वेबसाइट से जुड़े रहिए.