ग्वार में तेजी-मंदी रिपोर्ट को लेकर आई बड़ी खबर, भाव ऊँचा जायेगा या निचा आएगा जानते है पूरी रिपोर्ट आखिर भाव में क्यों है इतना असंतुलन ups and downs in gvar हम अपनी वेबसाईट पर तेजी-मंदी रिपोर्ट की पूरी जानकारी mandinews.org पर लेकर आते है.
आज का ग्वार का मंडियों में ताजा भाव
आज संगरिया मंडी में ग्वार का भाव 5105 रूपये से लेकर 5506 रूपये प्रति किवंटल तक रहा | सिरसा मंडी में ग्वार का भाव 5100 रूपये से लेकर 5329 रूपये प्रति किवंटल तक रहा | आदमपुर मंडी में ग्वार का भाव 5200 रूपये से लेकर 5421 रूपये प्रति किवंटल तक रहा | नोहर मंडी में ग्वार का भाव 5250 रूपये से लेकर 5650 रूपये प्रति किवंटल तक रहा | भट्टू गुवार की बोली उच्चतम 5255 रूपये प्रति किवंटल तक रही| ऐलनाबाद मंडी में ग्वार का भाव 5250 रूपये से लेकर 5780 रूपये प्रति किवंटल तक रहा | सिवानी मंडी में ग्वार का भाव 5300 रूपये से लेकर 5770 रूपये प्रति किवंटल तक रहा | जैतसर मंडी में ग्वार का भाव 5451 रूपये से लेकर 5526 रूपये प्रति किवंटल तक रहा |श्रीविजयनगर मंडी में ग्वार का भाव 5491 रूपये से लेकर 5555 रूपये प्रति किवंटल तक रहा |गजसिंहपुर मंडी में ग्वार का भाव 5240 रूपये से लेकर 5500 रूपये प्रति किवंटल तक रहा |
भाव बढ़ेगा या घटेगा
ग्वार में तेजी-मंदी रिपोर्ट को लेकर भाव बढ़ने के आसार ग्वार की विदेशी मांग और निर्यात निर्भर है. अगर विदेशो में ग्वार पाउडर की मांग ज्यादा होती है बढ़ती है तो भाव के बढने के आसार बन सकते है. अगर ग्वार के विदेशी सौदा बनता है तो ग्वार की मांग बढ़ेगी और भाव में भी इन्जाफा होगा.
अगर ग्वार भाव की विदेशी मांग में बढ़ोतरी होती है और देश निर्यात करता है तो ग्वार की मांग बढ़ेगी और भाव में भी बढ़ोतरी होगी. किसान साथियों, ग्वार में अब धीरे धीरे गम मिलो में लेवाली बढ़ रही है, मांग बढ़ने के साथ ही ग्वार भाव में कुछ तेजी देखने मिल रही है. इधर सटोरिया लिवाली में मजबूती होने से वायदा बाजार में ग्वार सीड और गम के भाव में मजबूती बन रही है. फ़िलहाल ग्वार में थोड़ी तेजी नजर आ रही है.
Disclaimer:- क्रप्या व्यापार अपनी रिस्क पर करें. किसी प्रकार की लाभ-हानि के लिये हमारा पोर्टल जिम्मेदार नही होगा. व्यापर अपने विवेक से करे. किसान साथियों, आपके लिए हम रोजाना जबलपुर की अनाज मंडियो का भाव, वायदा बाजार भाव, तेजी मंदी रिपोर्ट और Ncdex & Mcx की किसान उपयोगी सुचना सरल भाषा में बताते है, ताकि आपको उपयोगी जानकारी मिलती रहे. हमारे अन्य शोशल मिडिया प्लेटफार्म से जुड़े- फेसबुक पेज – राजस्थान अनाज मंडी भाव