मौसम का पूर्वानुमान : मावठ का रिकॉर्ड टूटेगा एवं राज्य में रुक-रुक कर कही हल्की तो कही तेज बारिश होती नजर आएगी. इससे ठंड का असर भी बढ़ता हुआ नजर आएगा. नमी की वजह से रात को तापमान में थोड़ी बहुत बढोतरी नजर आ सकती है. इस बार मावठ भी रवि की फसलों में अच्छी लगने की संभावना है. रुक-रुक कर बारिश के रुझान इस साल में आते रहेंगे. इसे रवि की फसलों में बहुत ज्यादा फायदा देखने को मिलेगा.
मौसम का पूर्वानुमान : मावठ से रवि फसलों में होगा फायदा
मौसम का पूर्वानुमान (Weather forecast) : मावठ का रिकॉर्ड टूटेगा और रुक रुक कर बारिश का दौर चलता नजर आएगा. मावठ होने से रवि की फसलों में काफी ज्यादा फायदा देखने को मिलेगा. बारिश का दौर शुरू होने से ठंडक भी अपना असर ज्यादा दिखाई देगा. तापमान पर भी इसका असर खूब देखने को मिलेगा. बारिश का दौर 27 नवम्बर से चलता नजर आ रहा है और धीरे-धीरे इसका असर काम होता नजर आएगा.
यह भी देखे:- हल्की बौछारो के साथ बारिश शुरू, राज्य में बना धुंध जैसा माहौल, ठंडक भी हुई ज्यादा, सूरज नही दे रहा है दिखाई
राजस्थान के 10 जिलों में रफ्तार की हवाओं के साथ तबाही मचाएगी बारिश, विभाग का ऑरेंज अलर्ट
commercial vehicle accident law firm in los angeles in usa
Weather Update: 26 और 27 नवंबर को ओलावृष्टि के साथ भारी बारिश, मौसम विभाग ने किया अलर्ट जारी
Disclaimer:- किसान साथियों, आपके लिए हम रोजाना राजस्थान की अनाज मंडियो का भाव, वायदा बाजार भाव, तेजी मंदी रिपोर्ट और Ncdex & Mcx की किसान उपयोगी सुचना सरल भाषा में बताते है, ताकि आपको उपयोगी जानकारी मिलती रहे.
हमारे पोर्टल Mnadinews.org पोर्टल पर बताये गये समस्त भाव की जानकारी मिडिया स्त्रोत और अन्य ऑनलाइन प्रक्रिया से एकत्रित किये जाते है. हमारा पोर्टल किसी लाभ अथवा हानि की जिमेदारी नहीं लेता. धन्यवाद