हल्की बौछारो के साथ बारिश शुरू हो चुकी है. राज्य के कई जिलों में बारिश का दौर शुरू हो गया है एवं प्रदेश में धुंध जैसा माहौल बन गया है. बारिश शुरू होने से ठंडक भी बढ़ती नजर आ रही है. आज राज्य के कई जिलों में मौसम विभाग ने 70% तक बारिश होने की संभावना बताई गई है. आपके यहां कितनी होगी बारिश? जाने पूरी जानकारी.
हल्की बौछारो के साथ बारिश हुई शुरू
हल्की बौछारो के साथ राज्य के कई जिलों में बारिश का दौर शुरू हो गया है. सुबह से ही हल्की-हल्की बूंदाबांदी नजर आ रही है. प्रदेश में बारिश का दौर शुरू होने के कारण ठंडक भी ज्यादा नजर आ रही है. सूर्य कहीं पर भी दिखाई नहीं दे रहा है. कई जिलो में छुट-पुट बारिस की बोछारे गिरती नजर आ रही है.
प्रदेश में बना धुंध का माहौल – प्रदेश में धुंध का माहौल बन गया है. आज राज्य के सात-आठ जिलों में विभाग ने औरेंज अलर्ट जारी किया है. ओलावृष्टि और मेगागर्जन के साथ बारिश होने की संभावना जताई है.मौसम विभाग के अनुसार डूंगरपुर, हनुमानगढ़, गंगानगर, चुरु, सीकर, झुंझुनू, कोटा, बूंदी आदि जिलों में आज बारिश होने की आसार ज्यादा जताए जा रहे हैं.
यह भी देखे:- ग्वार-गम का निर्यात चालू वित्त वर्ष में, घट कर रहा आधा, नये सप्ताह की नई शुरुआत, क्या भाव में होगी तेजी रफ्तार?
राजस्थान के 10 जिलों में रफ्तार की हवाओं के साथ तबाही मचाएगी बारिश, विभाग का ऑरेंज अलर्ट
commercial vehicle accident law firm in los angeles in usa
Weather Update: 26 और 27 नवंबर को ओलावृष्टि के साथ भारी बारिश, मौसम विभाग ने किया अलर्ट जारी
Disclaimer:- किसान साथियों, आपके लिए हम रोजाना राजस्थान की अनाज मंडियो का भाव, वायदा बाजार भाव, तेजी मंदी रिपोर्ट और Ncdex & Mcx की किसान उपयोगी सुचना सरल भाषा में बताते है, ताकि आपको उपयोगी जानकारी मिलती रहे.
हमारे पोर्टल Mnadinews.org पोर्टल पर बताये गये समस्त भाव की जानकारी मिडिया स्त्रोत और अन्य ऑनलाइन प्रक्रिया से एकत्रित किये जाते है. हमारा पोर्टल किसी लाभ अथवा हानि की जिमेदारी नहीं लेता. धन्यवाद