भजनलाल सरकार की ओर से बेटियों को दी जा रही नए साल की सौगात, बड़ी खुशी…

बेटियों को मिलेगी साइकिल
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group

इस समय राजस्थान सरकार द्वारा बेटियों को शिक्षित करने के लिए और उनकी आर्थिक रूप से मदद करने के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जाती है, ताकि गरीब वर्ग से आने वाली बालिकाएं और बेहतर पढ़ने वाली बालिकाओं को आगे की पढ़ाई के लिए मदद मिल सके।

बेटियों को मिलेगी साइकिल की सौगात Daughters will get bicycles

राजस्थान सरकार लंबे समय से बेटियों के लिए कार्यरत रही है और उन्होंने उनकी शिक्षा को ध्यान में रखते हुए कई तरह की योजनाएं भी शुरू की है। इनमें से लड़कियों को साइकिल का वितरण भी किया जाता है, ताकि वह घर से स्कूल आने जाने के लिए इसका उपयोग कर सके।

WhatsApp Group Join Now

21,208 बेटियों को मिलेगी साइकिल Daughters will get bicycles

इसी को ध्यान में रखते हुए,  इस समय बाड़मेर जिले की 21,208 बेटियों को साइकिल वितरित की जाने वाली है। यह साइकिल 9वी कक्षा में प्रवेश लेने वाली बेटियों को निशुल्क वितरण की जा रही है। इस समय बाड़मेर ग्रामीण। बाड़मेर मॉडलवा और गुड़ामालानी ब्लॉक के लिए साइकिल पहुंच चुकी है जो कि इसमें तैयार की जा रही है।

इसके कुछ समय बाद और भी साइकिल आने वाली है जो की, बालिकाओ को वितरित की जाने वाली है। बता दे की 2022 से 23 और 2023 से 24 के दो सत्र में यह साइकिल बालिकाओं को वितरित की जाएगी। जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक कृष्णसिंह राणीगांव द्वारा बताया गया हैं, की जल्द ही यह साइकिल वितरण का कार्य शुरू हो जाएगा।

इन जगहों पर होगा इतनी साइकिल का वितरण

अलग-अलग जगह पर अलग-अलग साइकिल वितरण का कार्यक्रम शुरू किया जाएगा जिसके तहत अलग-अलग संख्याओं में साइकिलों का वितरण किया जा रहा है जिसमें,

WhatsApp Group Join Now
  • आडेल 1221
  • बाड़मेर 2724
  • चौहटन 2950
  • धनाऊ 1474
  • धोरीमन्ना 2329
  • फागलिया 1120
  • गडरारोड़ 1098
  • गुड़ामालानी 1838
  • रामसर 1230
  • सेड़वा 1123
  • शिव 1695

इस तरह से कुल 21208 साइकिल का वितरण सरकार की तरफ से किया जाने वाला है। यदि आप भी इन जगहों से आते है तो आपके यहा भी बालिकाओ को इसका लाभ दिया जाने वाला है।

यह भी देखे:- सरकार ने जारी की सुखाग्रस्त जिलो की लिस्ट, किसानो को दिया जा रहा 3500 रूपए मुआवजा राशि, देखे

एक बार सिबिल स्कोर खराब होने के बाद उसे केसे ठीक करे, सिबिल स्कोर खराब होने पर लोन लेने वाले जान लें यह जरूरी

अस्वीकरण:- हमारे पोर्टल Mnadinews.org पोर्टल पर बताये गये समस्त भाव की जानकारी मिडिया स्त्रोत और अन्य ऑनलाइन प्रक्रिया से एकत्रित किये जाते है. हमारा पोर्टल किसी लाभ अथवा हानि की जिमेदारी नहीं लेता. धन्यवाद

WhatsApp Group Join Now