मांग घटने के कारण जीरा भाव में लगातार सुस्ती का माहौल बना हुआ है एवं जीरा भाव में कोई चहल-पहल नजर नहीं आ रही है. गुजरात में भी फसल की बुवाई भी करीब एक दो महीने बाद शुरू होने वाली है और आवक भी थोड़ी है. निर्यात की भी मांग ज्यादा नहीं है. इस कारण जीरे भाव में सुस्ती के नजर आ रहे हैं. जीरा भाव में पिछले कुछ महीनो से कोई भी ज्यादा तेजी मंदी नहीं नजर आ रही है. आखिर क्यों है भाव में सुस्ती का माहौल? जानने के लिए पूरी रिपोर्ट पढे. हमारे आर्टिकल पर बने रहे.
हमारी वेबसाइट mandinews.org पर आपको तेजी-मंदी की जानकारी जैसे जीरा भाव में तेजी-मंदी, सरसो भाव में तेजी-मंदी, ग्वार भाव में तेजी-मंदी, इसके अलावा धान, बाजरा, अरंडी, सोयाबीन आदि की तेजी-मंदी की जानकारी एवं अनाजों के ताजा भाव रिपोर्ट, किसान योजनाएं आदि सभी की जानकारी दी जाती है इसलिए, हमारी वेबसाइट से जुड़े रहे.
आखिर क्यों है भाव में सुस्ती का माहौल ?
मांग घटने के कारण जीरा भाव की कीमतों में आया सुस्ती का माहौल नजर आ रहा है. जीरा भाव में तेजी-मंदी का मुख्य कारण आवक कम होने के कारण व्यापारियों में ज्यादा उत्साह नजर नहीं आ रहा है. अब करीब तीन-चार हजार बोरीया ही बिक्री के लिए आती है. इसके लिए जीरा भाव में सुस्ती का माहौल है.
उंझा मंडी में जीरे की कीमत 200 से 300 रुपए प्रति 20 किलो कभी मंदी तो, कभी तेजी में नजर आ रही है. लगभग जीरा का भाव 11000 रुपए से लेकर 12500 रुपए प्रति 20 किलोग्राम के बीच में ही बनी रहती है. स्थानीय बाजार में लिवाली बढ़ने से जीरा भाव में 500 रुपए तेजी नजर आ रही है.
सामान्य तौर पर किराना में भाव 45,000 रुपए प्रति क्विंटल से लेकर 60,000 रुपए प्रति क्विंटल के बीच में बना हुआ है. इससे पहले 1000 रुपए प्रति क्विंटल की मंदी जीरा भाव में देखने को मिली थी. फसल की बिक्री कम होती नजर आ रही है. जीरा के उत्पादन में काफी हद तक गिरावट आने के कारण इस साल जीरा भाव में तेजी देखने को मिली लेकिन, अब इन दिनों में जीरा भाव में सुस्ती का माहौल बना हुआ है.
जीरा 56000 टन के आसपास उत्पादन हुआ. इस वर्ष जिले की फसल से उत्पादन में कमी नजर आई है. जिससे कि जीरा भाव में पिछले कुछ महीनो में जबरदस्त तेजी का माहौल बना हुआ था. अब त्यौहार का सीजन, नवरात्र एवं विवाहो का सीजन शुरू होने से जीरा भाव में फिर से तेजी नजर आ सकती है.
यह भी देखे:- ग्वार भाव में तेजी मंदी 2023 की बड़ी वजह, क्या फिर से ग्वार भाव भरेगा तेजी की उड़ान? जाने पूरी रिपोर्ट
Amazon दिवाली Sale पर 6,500 रुपये वाली स्मार्टवॉच खरीदें मात्र 999 में, देखे जारी है सुपर डील
Disclaimer:- किसान साथियों, आपके लिए हम रोजाना राजस्थान की अनाज मंडियो का भाव, वायदा बाजार भाव, तेजी मंदी रिपोर्ट और Ncdex & Mcx की किसान उपयोगी सुचना स्र्स्ल भाषा में बताते है, ताकि आपको उपयोगी जानकारी मिलती रहे.
हमारे पोर्टल Mnadinews.org पोर्टल पर बताये गये समस्त भाव की जानकारी मंडी के व्यापारी, मिडिया स्त्रोत और अन्य ऑनलाइन प्रक्रिया से एकत्रित किये जाते है. अपनी फसल को क्रय या विक्रय करते समय सम्बन्धित मंडी सिमिति से भाव की पुष्टि जरुर कर ले, किसी भी जींस का भाव बोली, मांग और क्वालिटी के आधार पर बदलना सम्भव है. हमारा पोर्टल किसी लाभ अथवा हानि की जिमेदारी नहीं लेता इसलिए व्यापार खुद के जोखिम पर करें. धन्यवाद