नोहर अनाज मंडी भाव 30 मार्च 2023: आज का ताजा मंडी भाव

नोहर मंडी ताजा भाव

नोहर अनाज मंडी भाव 30 मार्च 2023 में ग्वार, बाजरा, मुंग, मोठ, चना, नरमा, कपास, मतिरा बीज और अरंडी आदि का ताजा भाव विस्तार से देखे. किसान साथियों हम आपके लिए रोजाना Nohar Anaj Mandi का ताजा भाव अपनी वेबसाइट Mandinews.org पर विजिट करके देख सकते है.

नोहर अनाज मंडी भाव | Nohar Mandi Bhav

नोहर मंडी भाव 30-03-2023 को ग्वार भाव में 50 रूपये की तेजी चल रही है, तारामीरा भाव में भी आज उछाल देखने को मिल रहा है. अन्य फसल भाव में ज्यादा चेंज देखने को नहीं मिला, लगभग जिंसो के भाव स्थिर चल रहे है. भाव रूपये प्रति क्विटल की दर से इस प्रकार चल रहे है-

मोठ भाव – 6300 से 6700 रु

ग्वार भाव – 5515 से 5550 रु

चना पुराना भाव – 5045 रु

नया चना का भाव – 4000 से 4640 रु

तारामीरा का भाव – 5555 रु

कनक का भाव – 2387 रु

मूँग का भाव – 6500 से 8520 रु

सरसों भाव – 4200 से 5160 रु

जौ का भाव – 1300 से 1760 रु क्विंटल तक बिका।

किसान साथियों, नोहर अनाज मंडी में अभी बोली और फसल अनाज की आवक सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक चलती रहती है, इसलिए Nohar Mandi Bhav की अंतिम रिपोर्ट शाम 6 बजे के बाद देखना ना भूले. हमारा उद्देश्य आप तक रोजाना नोहर मंडी का सटीक भाव बताना है. किसी लाभ या हानि की जिम्मेदारी आप स्वंय की होगी. धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *