राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ का असर कमजोर होते ही मौसम ने फिर करवट ली। मौसम केंद्रों पर तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई. मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार आने वाले दिनों में मौसम शुष्क रहेगा। राजस्थान के सभी जिलों की तुलना में सीकर जिला मुख्यालय पर रविवार रात न्यूनतम तापमान 13 डिग्री रहा.
राजस्थान के जिले सीकर में सोमवार सुबह से बादल छंट गए और मौसम साफ रहा। दिन का तापमान बढ़ोतरी दर्ज की गयी है. रात के समय अन्य दिनों की अपेक्षा ठंड कम रही। फतेहपुर में ज्यादा तापमान 31 डिग्री और न्यूनतम 14 डिग्री और सीकर में तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री दर्ज किया गया.
बारिश के बाद मौसम विभाग ने इन जिलों में किया अलर्ट जारी, देखे अगले सात दिनों का मौसम
अगले 7 दिन कैसा रहेगा मौसम
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवात का कोई असर नहीं होने से अगले 7 दिनों तक कोई नया मौसमी सिस्टम नहीं बन रहा है. मौसम शुष्क रहेगा और बारिश की कोई चेतावनी नहीं है।