अधिकारी टीम ने जायजा लिया एवं बीटी कपास में कितना नुकसान हुआ है उसका अवलोकन किया. राजस्थान सरकार के जिला कलेक्टर हर्षदीप के निर्देशानुसार एवं जिला कलेक्टर अरविंद जाखड़, उपखंड अधिकारी श्रीगंगानगर के संजय कुमार, निदेशक कृषि डॉक्टर जी. आर. मटोरिया आदि ने मिलकर कपास में गुलाबी सुंडी के प्रकोप से एवं तूफानी बरसात के कारण हुए नुकसान का जायजा लिया.
किसानों के उत्पादन पर कितना असर पड़ा है, इसका जायजा लिया. इसके बारे में गहन वार्तालाप की. किसानो को शीघ्र ही फसल के नुकसान की भरपाई फसल बीमा के द्वारा करने की बातचीत की.
बीटी कपास के खराबी का जायजा
बीटी कपास में हुए गुलाबी सुंडी, अतिवृष्टि और चक्रवर्ती बरसात के कारण बहुत ज्यादा नुकसान देखने को मिला है. इसके लिए बहुत से अधिकारियों, तहसीलदारों, कलेक्टर एवं अन्य कृषि अधिकारियों ने बीटी कपास में हुए खराबे (Officer team inspected) का जायजा लिया.
गिरदावरी शीघ्र ही करवरकर इस प्रक्रिया को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए. इसके अनुसार किसानों के जितना नुकसान हुआ है इसकी भरपाई करने की भी संभावना है. बीटी कपास में उत्पादन पर बहुत ही ज्यादा असर देखने को मिल रहा है. किसानों के नुकसान की भरपाई जल्दी किए जाने की संभावना है.
यह भी देखे:- खाली छत पर सोलर प्लांट लगाना हुआ बहुत ही सस्ता अब 05 लाख नहीं 01 लाख में लगेगा सोलर प्लांट
फसल बीमा क्लेम 2023 की राशि जल्द होगी, किसानों के खातों में जमा, पूरी जानकारी
PM फसल बीमा के अन्तर्गत जिले के 179705 किसानों को मिला बंफर फायदा
फसल बीमा के तहत जिले के 02 लाख से अधिक किसानों को मिला फायदा
Disclaimer:- किसान साथियों, आपके लिए हम रोजाना राजस्थान की अनाज मंडियो का भाव, वायदा बाजार भाव, तेजी मंदी रिपोर्ट और Ncdex & Mcx की किसान उपयोगी सुचना स्र्स्ल भाषा में बताते है, ताकि आपको उपयोगी जानकारी मिलती रहे.
हमारे पोर्टल Mnadinews.org पोर्टल पर बताये गये समस्त भाव की जानकारी मिडिया स्त्रोत और अन्य ऑनलाइन प्रक्रिया से एकत्रित किये जाते है. हमारा पोर्टल किसी लाभ अथवा हानि की जिमेदारी नहीं लेता. धन्यवाद