राजस्थान सरकार जिला अलवर में इस समय लोगों को राशन कार्ड से जुड़ी हुई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इसकी वजह से काफी लोग परेशान हो रहे है। घर में आई नई दुल्हन और बच्चों का राशन कार्ड में नाम नही जुड़ रहे है. राशन कार्ड में नाम जोड़ने का राशन कार्ड पोर्टल ration card portal बंद है. आखिर क्यों बंद है इसकी पूरी रिपोर्ट हम इस आर्टिकल में जानेगे.
राशन कार्ड पोर्टल में नहीं जुड़ रहे लोगो के नाम
हम सभी जानते हैं कि, राज्य सरकार द्वारा 4 साल पहले खाद्य सुरक्षा योजना से जुड़े राशन कार्ड पोर्टल में नए नाम जोड़ने और शुद्धिकरण के काम को बंद कर दिया गया था, लेकिन उसके बाद इसे कुछ समय बाद दोबारा शुरू किया गया था, जिसमें लोगों के सदस्यों के नाम जुड़वा ही गए थे।
सके लिए लोग ईमित्र ग्राम पंचायत समिति व तहसील कार्यालय में जाकर नाम जुड़वाना चाह रहे हैं। लेकिन उनकी समस्याओं का इस समय हाल होते हुए नजर नहीं आ रहा है। आज कई परिवार ऐसे ही जो की चार वर्षो से अपने बच्चों और अपनी नई पत्नियों के नाम जुड़वाना चाह रहे हैं, लेकिन वह इसमें असफल हो रहे हैं।
राशन कार्ड पोर्टल BPL का सर्वे भी नही हुआ
नाम नहीं जुड़ पाने की वजह से कई लोगों को प्राप्त होने वाली सुविधाओं का लाभ भी नहीं मिल पा रहा है। इसके साथ राज्य सरकार की ओर से दो दशक से BPL का सर्वे भी नहीं करवाया गया है, जिससे कि सरकार की विभिन्न BPL योजनाओं का भी लाभ उन्हें नहीं मिल पा रहा है।
दस्तावेज भी नहीं बनाये जा रहे ऐसे में दस्तावेजों में नाम हो नहीं होने की वजह से राशन कार्ड पोर्टल से जुड़े हुए दस्तावेज भी नहीं बनाई जा रहे हैं। राशन कार्ड के लिए मूल निवासी जाती है. प्रमाण पत्र बनवाने के लिए राशन कार्ड आवश्यक होता है, साथ ही राशन कार्ड में प्रार्थी का नाम भी होना चाहिए।
राशन कार्ड पोर्टल शुरू होने पर ही जोड़े जायेगे नाम
केन्द्र सरकार की ओर से NFSA राशन कार्डों में नाम जुड़वाने के लिए राशन कार्ड पोर्टल बंद कर रखा है। वही बताया जा रहा है, की पोर्टल शुरू होने के बाद ही नाम जोडऩे के प्रक्रिया की जाएगी। इसके अलावा बीपीएल में नाम जुडना एक सतत प्रक्रिया है, जिसमें पात्र परिवार 2002 के सर्वे के आधार पर SDO कार्यालय में अपील कर नाम को जोड़ा जा सकता है।
यह भी देखे:- किसानों को दिया जा रहा 26500 हेक्टेयर खरीफ सोयाबीन फसल बीमा मुआवजा, देखे लिस्ट जारी
खुशखबरी, PM किसान योजना में 6 हजार रूपए की जगह अब मिलेंगे 12000 रूपए, जानिये इसकी वजह
जिप्सम खाद : पैदावार बढाने के लिए खेतो में करे उपयोग, जानें खाद डालने का तरीका और इसके फायदे
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, सरकार बेरोजगार युवाओ को प्रदान कर रही 8000 रू महिना, ऐसे करे आवेदन
अस्वीकरण:- हमारे पोर्टल Mnadinews.org पोर्टल पर बताये गये समस्त भाव की जानकारी मिडिया स्त्रोत और अन्य ऑनलाइन प्रक्रिया से एकत्रित किये जाते है. हमारा पोर्टल किसी लाभ अथवा हानि की जिमेदारी नहीं लेता. धन्यवाद