हम सभी जानते हैं कि, राजस्थान में आने वाले समय में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, जिसके लिए सोशल मीडिया पर प्रचार करने के लिए राजस्थान सरकार सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर को अपने पक्ष में करने जा रही है। इसके लिए सरकार ने बड़ा निर्णय लिया है।
राजस्थान सरकार का ऑफर
अब राजस्थान सरकार सोशल मीडिया इन्फ्लुएंस को हर महीने 10,000 से ₹5 लाख तक के विज्ञापन जारी करने वाली है, जिसके तहत सोशल मीडिया अकाउंट होल्डर या इनफ्लुएंसर अपने ट्विटर, youtube, फेसबुक, अकाउंट में से किसी एक पर भी 10,000 से ज्यादा फॉलोअर्स होंगे तो, वहां विज्ञापन लगा सकते हैं। यह संबंध में सूचना एवं जनसंपर्क निदेशालय द्वारा इसके लिए दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
न्यूज पेपर की सुचना देखे
यह भी देखे:- मुख्यमंत्री गौ सेवा योजना, के तहत अब गो पालकों को दी जा रही है आर्थिक सहायता, इस तरह से ले योजना का तुरंत लाभ
इस अधिसूचना के अनुसार जिस तरह से अकाउंट में फॉलोअर्स होंगे। इस तरह से उन्हें इसके लिए भुगतान भी किया जाएगा। इसके लिए चार श्रेणियां बनाई गई है, जिसमें इंश्योरेंस का 6 महीने का रिकार्ड देखा जाएगा। इसके बाद हर श्रेणी में पोस्ट व वीडियो की संख्या अलग-अलग निर्धारित की गई है, जिसके माध्यम से प्रतिष्ठित व्यक्तियों में वह सोशल मीडिया अकाउंट्स को विभागीय समिति के अनुशंसा पर उन्हें 10 हजार से 5 लाख तक के विज्ञापन जारी किये जायेगे।
यह भी देखे:- खाते में फसल बीमा राशि अब तक नही पहुची, तो किसान यहाँ करे सम्पर्क तुरंत आएगा आपका पैसा
विज्ञापन की दर कुछ इस तरह से होगी –
सब्सक्राइबर/फॉलोअर्स- न्यूनतम विज्ञापन की राशि/माह
- 10 लाख अधिकतम 5 लाख रुपए
- 05 लाख अधिकतम 2 लाख रुपए
- 01 लाख अधिकतम 50 हजार रुपए
- 10 हजार अधिकतम 10 हजार रुपए
फेसबुक और इंस्टाग्राम
- श्रेणी ए एक रील/एक पोस्ट के 10,000
- श्रेणी बी एक रील/एक पोस्ट के 5,000
- श्रेणी सी एक रील/एक पोस्ट के 3,000
- श्रेणी डी एक रील/एक पोस्ट के 1,000
(रील न्यूनतम 10 सेकंड और पोस्ट, तीन फोटो या तीन वीडियो के साथ)
यह भी देखे:- फ़ोन के माध्यम से किसान घर बेठे ई-केवाईसी कैसे अपडेट कर सकते हैं, जानिये पूरी जानकारी
ट्विटर
- श्रेणी ए 10 हजार रुपए
- श्रेणी बी 5 हजार रुपए
- श्रेणी सी 3 हजार रुपए
- श्रेणी डी 1 हजार रुपए