AWAS YOJNA 2023 : केंद्र सरकार ने 1.19 करोड़ घरों को दी मंजूरी, PMAY-U में ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

AWAS YOJNA 2023 : केंद्र सरकार ने 1.19 करोड़ घरों को दी मंजूरी, PMAY-U में ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group

केंद्र सरकार ने शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रो में AWAS YOJNA 2023 का विस्तार करते हुए 1.19 करोड़ घरों को मंजूरी प्रदान की है. पात्र परिवारों को ऑनलाइन आवेदन करने के बाद योजना से लाभान्वित हो सकते हैं। केंद्र सरकार द्वारा PMAY-U के तहत इस योजना का विस्तार किया गया है.

AWAS YOJNA 2023 : PMAY-U

केंद्र सरकार द्वारा समय समय पर गरीब परिवारों की सहायता के लिए समय समय पर योजनाओ का विस्तार किया जाता है, इसी कड़ी में गरीबो की आवास समस्या देखते हुए केंद्र सरकार ने जरूरतमंद लोगों के सम्बल के लिए AWAS YOJNA 2023 चलाई है, जिसमे 1.19 करोड़ परिवारों को लाभाविंत करने का लक्ष्य रखा गया है.

WhatsApp Group Join Now

आवेदन की प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया अपने गयी है, ताकि हर गरीब आदमी इसमें अपना आवेदन घर बैठे कर सके. आप इसमें आवेदन कैसे करे इसके लिए पूस्त को पूरा अवश्य पढ़े.

1.19 करोड़ घरों को मंजूरी मिली : PMAY-U

जानकारी के अनुसार सरकार ने पीछे 75 लाख परिवारों को घर प्रदान किये है. शहरी विकास मंत्री के अनुसार 2014 में 17% अपशिष्ट प्रसंस्करण था। जो अभी बढ़कर 76% हो चुका है। केंद्र सरकार के अनुसार 73.6 लाख़ व्यक्तियों को सरकार के द्वारा शौचालय उपलब्ध करवाए गए हैं। ताकि स्वछता को ध्यान में रखते हुए श्री और ग्रामीण क्षेत्रो मने खुले में शौच मुक्त हो गए हैं।

WhatsApp Group Join Now

आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज

आधार कार्ड
राशन कार्ड
वोटर आईडी कार्ड
पैन कार्ड
आय प्रमाणपत्र
आयु प्रमाणपत्र
पासपोर्ट साइज फोटो
मोबाइल नंबर
बैंक पासबुक
बैंक अकाउंट नंबर व IFSC कोड
जाति प्रमाणपत्र

AWAS YOJNA 2023: ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

आवास योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए हमारे द्वारा दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सबसे पहले आप गूगल या अन्य सर्च इंजन की मदद से Pmaymis.gov.in की अधिकारिक वेबसाइट पर जाये.
  • स्क्रीन पर पेज खुलने के बाद pmay online apply process पर जाये.
  • आधार या वर्चुअल आईडी में से किसी एक का नंबर दर्ज करें.
  • आधार में अपना दिया गया नाम कन्फॉर्मेशन करें.
  • पूछी सभी जानकारी भरकर मांगे गए दस्तावेज अटैच करें।
  • लास्ट में कैप्चा कोड डालें और save बटन पर क्लिक करें।

Pm आवास योजना आवेदन हेतु पात्रता

  • BPL श्रेणी व निम्न आय वर्ग के नागरिक।
  • भारत देश का आवेदक नागरिक होना चाहिए।
  • आयु 18 वर्ष या उससे अधिक ।
  • ओरिजिनल दस्तावेज ।
  • पहले सेआवास योजना का मकान नहीं होना चाहिए।
  • परिवार के कोई सदस्य नौकरी प्राप्त है तो वह योजना का आवेदन नहीं कर सकते।

PM आवास योजना की आवेदन स्थिति जाने

आवेदन की स्थिति जानने के लिए pmaymis.gov.in पर जाएं।
अपनी id लॉगिन करें।
लॉगिन के बाद असेसमेंट के नीचे Track Your Assessment Status पर क्लिक करना है।
अपना नाम/पिता का नाम/मोबाइल नंबर द्वारा या ID द्वारा अपने आवेदन की स्थिति जान सकते है।
पूछी गयी जानकारी को भरें और सबमिट करें।
अब आप सम्बंधित जानकरी अपने स्क्रीन पर देख सकेंगे।

WhatsApp Group Join Now