Rajasthan News: राजस्थान में बिना बारिश किसानो को बहुत नुकसान का सामना करना पद रहा है, अभी सितम्बर में भी गर्मी दिन प्रतिदिन बढती ही जा रही है. राजस्थान में कल कुछ जगह तापमान 40 डिग्री से भी उपर चला गया है. फसलो के नुकसान को देखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चिंता व्यक्त की है.
राजस्थान में अब किसनोप को बड़ी सोगात मिल सकती है. जानकारी के मुताबिक खरीफ सीजन 2023 में खराब फसलो के लिए किसानो के लिए राहत का रोडमैप तैयार किया जा रहा है, हालाँकि इसके स्पष्ट आंकड़े आना अभी बाकि है.
किसान हित के लिए बड़ी घोषणा
किसानो की फसलो का नुकसान देखते हुए सीएम गहलोत ने कल आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की एक बैठक का आयोजन किया. बताया जा रहा है की इस बैठक में किसान को राहत प्रदान करने के लिए विचार विमर्श किया जा रहा है. सीजन 2023 में किसानो को बड़ा नुकसान हुआ है और बाजरा व् ग्वार की फसल में सर्वाधिक नुकसान बताया जा रहा है.
इस बैठक के बाद अशोक गहलोत सरकार जल्द ही किसानो के लिए किसान हित में बड़ा फैसला \लेकर आ सकती है. शनिवार की देर रात इस विषय पर लम्बी बैह्क का आयोजन किया गया. जानकारी के मुइताबिक केंद्र सरकार से लगातार बातचीत के बाद एसडीआरएफ नार्म्स में संशोधन किया गया है.
👉👉 आवास नवीनीकरण योजना : जर्जर मकान की फोटो के साथ अप्लाई करें यह फॉर्म, मरम्मत के..
फसल बीमा योजना के तहत क्लेमों का भुगतान
सीएम गहलोत ने बताया की किसानो को राहत देने के साथ साथ नये और पुराने फसल बीमा क्लेम भी शीघ्र भुगतान करने का निर्देश दिया गया है। जानकारी के अनुसार सीजन खरीफ 2023 में प्रभावित किसानों को अलग से इनपुट सब्सिडी की मिलने वाले पैसे दिए जाएंगे।
इनपुट सब्सिडी देने का निर्देश जारी
बैठक में यह भी बताया गया है की 15 सितंबर 2023 तक इनपुट सब्सिडी देने का निर्देश दिए हैं, इसके साथ साथ 2022-23 और पुराने विल्भ हुए फसल बिमा राशी जारी करने का आदेश दिया है। फसल बीमा में अनुमानित 3000 करोड रुपए वर्ष 2022-23 क्लेम राशी अभी किसानो के खातो में डाली जानी बाकी है.
सितंबर में टर्फ लाइन : अगस्त में तरसाया, अब पानी बरसाया, देखे कंहा हुई बारिस?..