सुहागिनों का चौथ व्रत : चतुर्थी के व्रत के दिन चंद्र देव नहीं दिए दिखाई तो, ऐसे देवे, अर्ध्य और करे व्रत पारण

सुहागिनों का चौथ व्रत : चतुर्थी के व्रत के दिन चंद्र देव नहीं दिए दिखाई तो, ऐसे देवे, अर्ध्य और करे व्रत पारण
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group

सुहागिनों का चौथ व्रत कल 30 दिसंबर 2023 को था देर पूरी रात कई प्रदेशों के बहुत से इलाकों में चंद्रमा दिखाई नहीं दिए. चंद्रमा दिखाई नहीं देने के कारण जिन महिलाओं ने व्रत रख रखा था उनका, व्रत पूरी रात जारी रहा. अभी तक चंद्रमा एवं सूर्य दिखाई नहीं दिए. कुछ महिलाओं ने अपना व्रत अब तक नहीं खोला है एवं अभी भी भूखी है. अब वह इस प्रकार से उपवास को खोल सकती है अपना उपवाश. जाने पूरी रिपोर्ट.

सुहागिनों का चौथ व्रत : ऐसे देवे, अर्ध्य और करे व्रत पारण

अब वह इस प्रकार से उपवास को खोल सकती है सूर्य देवता को नमस्कार कर आप व्रत को खोल सकती है. सुहागिनों का चौथ व्रत Chauth fast of married women पूरी रात नहीं खुल पाया है एवं चंद्रमा पूरी रात दिखाई नहीं दिए. धुंध और बादल छाए होने के कारण चंद्र देव दिखाई नहीं दिए. प्रदेश के बहुत से इलाकों गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, बीकानेर, जोधपुर, भीलवाड़ा, उदयपुर, बांसवाड़ा, करौली, टोंक आदि जिलों में चंद्रमा दिखाई नहीं दिया.

WhatsApp Group Join Now

हरियाणा में भी बहुत से प्रदेशों में कोहरे के कारण एवं आसमान में बादलों की बादलवई के कारण चंद्रमा दिखाई नहीं दिया. अब कोहरा समाप्त होने के बाद सूरज देवता को नमस्कार कर अपना व्रत खोल सकती है.

यह भी देखे:- ग्वार भाव भविष्य 2024: क्या नए साल पर ग्वार के भाव में तेजी देखने को मिल सकती है, जाने ग्वार का भाव

PM Kusum Yojana से मिलेगे 4 हजार से ज्यादा सोलर पंप, इस राज्य में आवेदन हुए शुरू

WhatsApp Group Join Now

अस्वीकरण:- हमारे पोर्टल Mnadinews.org पोर्टल पर बताये गये समस्त भाव की जानकारी मिडिया स्त्रोत और अन्य ऑनलाइन प्रक्रिया से एकत्रित किये जाते है. हमारा पोर्टल किसी लाभ अथवा हानि की जिमेदारी नहीं लेता. धन्यवाद

WhatsApp Group Join Now