ग्वार भाव में लगातार आ रही है मंदी, आखिर कब आएगी तेजी? भाव घटेंगे या बढ़ेगे? जाने पूरी रिपोर्ट

ग्वार भाव में लगातार

ग्वार भाव में लगातार गिरावट नजर आ रही है. ग्वारगम की कीमतों में लगातार मंदी का माहौल बना हुआ है. ग्वार वायदा में भी लगातार गिरता नजर आ रहा है. ग्वार की कीमतों में गिरावट आने का कारण आवक का बढ़ाना है. इसके अलावा ग्वारगम की निर्यात की मांग बहुत ही कमजोर होने के कारण इसकी कीमतों में लगातार मंदी का माहौल बना हुआ है. आखिर कब आएगी भाव में तेजी? जानने के लिए पूरी रिपोर्ट पढ़े.

ग्वार भाव में मंदी का कारण

ग्वार भाव में लगातार (continuously in guar bhav) मंदी का माहौल बना हुआ है. कीमत बढ़ाने की उम्मीद लगातार किसान बनाए हुए हैं. लेकिन वायदा बजार भाव (necdex) में और मंडियों में सभी जगह ग्वार के भाव में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. अधिक आपूर्ति के कारण ग्वार एवं ग्वारगम की कीमतों में लगातार मंदी का माहौल बना हुआ है.

ग्वार की आवक तेजी से बढ़ रही है इसके लिए भी ग्वार की कीमतों में लगातार गिरावट आती नजर आ रही है. मंडियों में आवक इस साल सितंबर में 22625 टन के लगभग हुई जो कि, पहले से बहुत ही ज्यादा नजर आ रही है इसलिए ग्वार भाव में लगातार गिरावट का माहौल बना हुआ है. ग्वार की कीमतों में 10% से ऊपर गिरावट आ चुकी है.

आवक बढ़ने के साथ-साथ ग्वार भाव में निर्यात की मांग बहुत ही कमजोर चल रही है. इन सभी कुड़ियों को मध्य नजर रखते हुए ग्वार के भाव में सुधार की आशंका बन सकती है.

आखिर कब आएगी भाव में तेजी ?

ग्वार भाव में लगातार गिरावट का माहौल बना हुआ है लेकिन भाव में सुधार होने की आशंका भी जताई जा रही है. इस बार ग्वार का उत्पादन बहुत ही कम माना गया है. अलग-अलग जगह और शहरों में हुई सेमिनार में यह चर्चा हुई कि ग्वार का उत्पादन इस बार 40% कम होने की आशंका है.

अगस्त महीने में मानसून की बरसात नहीं होने के कारण ग्वार के उत्पादन पर इसका असर बहुत ज्यादा पड़ा. अगस्त महीना पूरा सुखा चला गया जिसके कारण ग्वार की फसले लगभग नष्ट सी हो गई. उत्पादन कम होने के कारण ग्वार की मांग में भी इजाफा हो सकता है. तेजी की गुंजाइश बन सकती है.

यह भी देखे:-HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड धारको को हुआ बंफर फायदा, जाने पूरी रिपोर्ट

नमो शेतकरी योजना शुरू, पहली किस्त में मिलेंगे 2000 रूपये, 01 करोड़ किसान होंगे लाभान्वित…

खेतो में अब सोलर पंप लगवाने के लिए सरकार दे रही है 90% तक कीम सब्सिडी, 3 लाख के पम्प के लिए करे तुरंत आवेदन

Disclaimer:- किसान साथियों, आपके लिए हम रोजाना राजस्थान की अनाज मंडियो का भाव, वायदा बाजार भाव, तेजी मंदी रिपोर्ट और Ncdex & Mcx की किसान उपयोगी सुचना स्र्स्ल भाषा में बताते है, ताकि आपको उपयोगी जानकारी मिलती रहे.

हमारे पोर्टल Mnadinews.org पोर्टल पर बताये गये समस्त भाव की जानकारी मंडी के व्यापारी, मिडिया स्त्रोत और अन्य ऑनलाइन प्रक्रिया से एकत्रित किये जाते है. अपनी फसल को क्रय या विक्रय करते समय सम्बन्धित मंडी सिमिति से भाव की पुष्टि जरुर कर ले, किसी भी जींस का भाव बोली, मांग और क्वालिटी के आधार पर बदलना सम्भव है. हमारा पोर्टल किसी लाभ अथवा हानि की जिमेदारी नहीं लेता इसलिए व्यापार खुद के जोखिम पर करें. धन्यवाद