जीरा ने लगाई छलांग और थोक कीमत में लगभग 1000 रूपये प्रति क्विंटल तक का उछाल आया है. किसानों ने जीरे को बेचना शुरू कर दिया है. इसके चलते जीरा की आवक में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. इस समय जीरे की आवक उंझा मंडी गुजरात में बढ़कर करीब 30000 से 35000 बोरियों तक पहुंच गई है. आवक बढ़ने से किराना जींस की थोक कीमतों में भी बढ़ोतरी हुई है. जीरे की थोक कीमत लगभग 1000 रूपये उछलकर 6000 से 6700 प्रति 20 किलोग्राम बनी हुई है. आज वायदा बाजार भाव में जीरा 890 की तेजी के साथ 30,400 रुपए प्रति क्विंटल पर कारोबार शुरू हुआ है.
जीरे का उत्पादन और निर्यात
बीते सीजन से इस बार जीरे की फसल की बुवाई भी दोगुनी से भी ज्यादा हुई थी. इसके चलते जीरा बाजार मंदा नजर आया. जीरे की फसल का निर्यात कम देखने को मिला एवं भाव भी क्वालिटी के हिसाब से नीचा ही रहा लेकिन, अब जीरा भाव में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है. जीरे का उत्पादन भी पिछले साल की तुलना में इस साल ज्यादा हुआ है. हाल ही में 2023-24 के प्रारंभ में कुल 132019.06 टन निर्यात हुआ जिससे कुल 4885.79 करोड रुपए की आय हुई. 1 वर्ष पहले इसी समय तक देश से जीरे का निर्यात 3690.93 करोड रुपए मूल्य के 16752.75 टन जीरे का निर्यात हुआ था.
आज का जीरा भाव cumin jumped
आज वायदा बाजार भाव में जीरा 890 की तेजी के साथ 30,400 रुपए प्रति क्विंटल पर ओपन हुआ. आज का की मंडियों का भाव हम आपको अपने इस आर्टिकल में बतायेगे. राजस्थान की मेड़ता मंडी में जीरे का भाव 32,250 रूपये प्रति क्विंटल के आसपास नजर आ रहा है. नागौर मंडी में जीरे का भाव 33,100 रुपए प्रति क्विंटल हो चुका है. राजस्थान की जोधपुर मंडी में जीरे का भाव 25,000 रूपये प्रति क्विंटल से लेकर 32,250 रूपये प्रति क्विंटल रहा है.
मुंबई में आज जीरे का भाव (CUMIN)-30500/31500 और बेस्ट (BEST) जीरा का भाव -35000/38000 रूपये प्रति क्विंटल रहा है. चारों तरफ स्टोकियो की लिवाली इसके लिए होने के कारण वायदा बाजार भाव में भी लगातार उछाल cumin jumped देखने को मिल रहा है. जीरा आज तेजी में खुला है एक अनुमान के अनुसार मंडियों में भी आज जीरा भाव में और तेजी देखने को मिल सकती है. आने वाले दिनों में जीरा भाव में तेजी के आसार बन सकते हैं.
यह भी देखे:- वायदा बाजार भाव 22 मई 2024 : जीरा, हल्दी और धनिया के भाव तेज
अस्वीकरण:- हमारे पोर्टल Mnadinews.org पोर्टल पर बताये गये समस्त भाव की जानकारी मिडिया स्त्रोत और अन्य ऑनलाइन प्रक्रिया से एकत्रित किये जाते है. हमारा पोर्टल किसी लाभ अथवा हानि की जिमेदारी नहीं लेता. धन्यवाद