चना भाव तेजी मंदी – बुवाई का सीजन चलने से भाव में लगातार तेजी, जाने पूरी रिपोर्ट

चना भाव तेजी मंदी

चना बहुत तेजी मंदी रिपोर्ट 2024 में चना भाव लगातार तेजी की और अग्रसर है. चना भाव में लगातार तेजी थोड़ी बहुत हो रही है. बुवाई का सीजन चलने के कारण बीज के लिए पर्याप्त मात्रा में स्टॉक की कमी की कारण चना भाव में तेजी देखने को मिल रही है. आखिर कितना रहेगा भाव? जाने पूरी रिपोर्ट.

चना भाव तेजी मंदी 2024

चना भाव तेजी मंदी(gram price rise and fall) के अनुसार बुवाई का सीजन चलने के कारण देसी चना उत्पादक राज्य में भाव में तेजी चल रही है. अभी नई फसले आने में काफी समय बाकी है. आगामी दिनों में त्योहारिक सीजन एवं विवाह सीजन में चने की मांग और ज्यादा बढ़ने की संभावना है. बेसन की खपत विवाह सीजन में ज्यादा होने के कारण चने की डिमांड भी बढ़ सकती है.

मंडियों में चने की आवक बहुत ही कम है क्योंकि, चने में ज्यादा स्टॉक करने के कारण इसमें चना खराब होने का खतरा बना रहता है. चना भाव में आगे और तेजी बढ़ाने की संभावना है. पिछले कई सालों का आंकड़ा देखा जाए तो बुवाई के दिनो में चने में लगभग तेजी ही रहती है. चना के स्टॉक करने वाले बड़े-बड़े कारोबारीयो के पास चने का माल लगभग खत्म हो जाता है. जिसके कारण चने की मांग बढ़ जाती है.

चना हर साल लगभग इन दिनों महंगाई नजर आता है. चने में ज्यादा स्टॉक करने पर डंकी आदि लगने की संभावना ज्यादा रहती है जिसके कारण डंकी लगे चने का भाव (gram price) भी प्राप्त नहीं मिल पाता है. वर्तमान में अगर चना भाव पर नजर डालें तो चना भाव 5800 रूपये प्रति क्विंटल से लेकर 6500 रूपये प्रति क्विंटल तक चल रहा है. अगर पूरे देश पर नजर डालें तो चना भाव लगभग मंडियों में उछाल में ही चल रहा है. चने के भाव में आगे थोड़ी बहुत और तेजी की गुंजाइश बन सकती है.

 यह भी देखे:- मौसम का ताजा हाल : ठंड और बारिश का इन 06 जिलों में होगा तांडव, जाने मौसम का ताजा अपडेट

इस दिवाली Bank of Baroda अपने क्रेडिट कार्ड यूजर्स को दे रहा भारी छूट और कैशबैक, देखे ऑफर लिस्ट हुई जारी

Disclaimer:- किसान साथियों, आपके लिए हम रोजाना राजस्थान की अनाज मंडियो का भाव, वायदा बाजार भाव, तेजी मंदी रिपोर्ट और Ncdex & Mcx की किसान उपयोगी सुचना हमारी वेबसाइट mandinews.org पर सरल भाषा में बताते है, ताकि आपको उपयोगी जानकारी मिलती रहे.

हमारे पोर्टल Mnadinews.org पोर्टल पर बताये गये समस्त भाव की जानकारी मंडी के व्यापारी, मिडिया स्त्रोत और अन्य ऑनलाइन प्रक्रिया से एकत्रित किये जाते है. अपनी फसल को क्रय या विक्रय करते समय सम्बन्धित मंडी सिमिति से भाव की पुष्टि जरुर कर ले, किसी भी जींस का भाव बोली, मांग और क्वालिटी के आधार पर बदलना सम्भव है. हमारा पोर्टल किसी लाभ अथवा हानि की जिमेदारी नहीं लेता इसलिए व्यापार खुद के जोखिम पर करें. धन्यवाद