ग्वार और ग्वारगम भाव में आज अचानक से तूफानी तेजी का आवागमन, ncdex वायदा में ग्वारगम (+281)

Ncdex वायदा में ग्वार

ग्वार और ग्वारगम भाव में आज एकदम से तेजी का दौर नजर आया है। आज ncdex वायदा में ग्वारगम के भाव में +281 रूपये प्रति क्विंटल कि बढ़ोतरी देखने को मिली है। पिछले कई दिनों से गवार के भाव में मंदी का दौर चल रहा था लेकिन, आज फिर से ग्वार और ग्वारगम भाव में तेजी देखने को मिली है। गवार के भाव में भी आज ncdex वायदा बाजार में 103 रूपये प्रति क्विंटल की तेजी देखने को मिली है। बिकवाली कमजोर होने से ग्वार के भाव में 50 रूपये प्रति क्विंटल से लेकर 170 रुपए प्रति क्विंटल तक की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।

ग्वार एवं ग्वार गम Guar Gum भाव तेजी मंदी रिपोर्ट औद्योगिक मांग बढ़ने के कारण ग्वार के भाव में देखने को मिल रहा है। ग्वार के भाव 50 रूपये प्रति क्विंटल से लेकर 170 रुपए प्रति क्विंटल तक बढ़ोतरी में नजर आ रहे हैं। फिलहाल ग्वार का भाव 4900 रूपये प्रति क्विंटल से लेकर 5500 रूपये प्रति क्विंटल तक देखने को मिल रहा है। जोधपुर ग्वार 5500 रुपए प्रति क्विंटल है। इस ग्राउंड को देखते हुए भविष्य में ग्वार भाव में ज्यादा गिरावट नहीं आने की संभावना है। ग्वार के भाव औद्योगिक मांग बढ़ने के कारण थोड़ी और बढ़ोतरी में भी नजर आ सकते हैं।

ग्वार के आज के कई मंडियों के भाव

जोधपुर मंडी में ग्वार लोकल के भाव 100 रूपये बढकर 5200/5350 रुपए प्रति क्विंटल हो गएऔर ग्वार डिलीवर के भाव 5400 रुपए प्रति क्विंटल से 5500 रुपए प्रति क्विंटल हो गये है. स्टाकिस्टों की बिकवाली बढने से आदमपुर मंडी में ग्वार के Price भाव 5249 रूपये पर प्रति क्विंटल पर हो चुके है। श्रीगंगानगर मंडी में ग्वार के भाव 4875 रुपए प्रति क्विंटल से 5251 रुपए प्रति क्विंटल है।

आज ncdex वायदा बाजार में ग्वार Guar के भाव 5551रूपये प्रति क्विंटल है और आज ncdex वायदा बाजार में ग्वारगम के भाव 10952 रूपये प्रति क्विंटल चल रहे है. सटोरिया बिकवाली से एनसीडीईएक्स में ग्वार जून डिलीवरी में मामूली उतार चढ़ाव बना रहा। हाल ही में आई तेजी को देखते हुए भविष्य में मंदे के आसार कम लग रहे है और गवार के भाव में कितनी और तेजी आएगी ये बताना कठिन है।

औद्योगिक मांग बढ़ने और ग्वार का निर्यात बढ़ने के कारण ग्वार और ग्वारगम के भाव Guar and Guar Gum Price में उठाव-पटक हो सकता है. औद्योगिक मांग बढ़ने और ग्वार का निर्यात बढ़ने के कारण ग्वार के भाव थोड़ी और बढ़ोतरी में भी नजर आ सकते हैं।

यह भी देखे:- देसी घी भाव में तेजी के आसार, दूध पाउडर भाव में रह सकता है ठहराव

सरसों भाव मंदी कि तरफ मुड़ेगा या मचायेगा तेजी का तहलका, पूरी रिपोर्ट

अस्वीकरण:- हमारे पोर्टल mandinews.org पोर्टल पर बताये गये समस्त भाव की जानकारी मिडिया स्त्रोत और अन्य ऑनलाइन प्रक्रिया से एकत्रित किये जाते है. हमारा पोर्टल किसी लाभ अथवा हानि की जिमेदारी नहीं लेता. धन्यवाद