ग्वार और ग्वारगम भाव : भाव में कितनी बनेगी तेजी की गुंजाइश?देखे कल का भाव, क्या भाव जायेगा 6000 पार…

ग्वार और ग्वार गम
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group

ग्वार और ग्वारगम भाव तेजी मंदी के अनुसार वर्तमान में ग्वार भाव में काफी हलचल देखने को मिल रही है. पिछले 5-7 दिनों में भाव में सुधार दिखाई दिया लेकिन, अब फिर से ग्वार भाव में मंदी का आगमन देखने को मिल रहा है. समय-समय पर ग्वार भाव में तेजी मंदी की जानकारी हम अपनी वेबसाइट mandinews.org पर देते रहते हैं. औद्योगिक मांग घटने के कारण एवं विदेशों में ग्वार का निर्यात कम होने के कारण भाव में थोड़ी मंदी की संभावना देखने को मिलती है. विदेशी फैसले में अगर ग्वार का निर्यात बढ़ता है तो भाव में तेजी की गुंजाइश बनी रहती है.

वर्तमान में ग्वार के भाव 4800 रुपए प्रति क्विंटल से लेकर 5525 रुपए प्रति क्विंटल के लगभग देखने को मिल रहे हैं. हालांकि स्टोकियो की लिवाली एवं बिकवाली से ncdex में ग्वार गम एवं ग्वार के मार्च एवं अप्रैल की डिलीवरी में मामूली उतार-चढ़ाव का विषय बना हुआ है. स्टोकियो की बिकवाली बढ़ने से एनडीएस वायदा बाजार भाव में ग्वार की कीमतें गिरावट में दिखाई देती है एवं मंदी का सिलसिला जारी रहता है.

WhatsApp Group Join Now

ग्वार का उत्पादन हुआ कम guar and guar gum

ग्वार का उत्पादन राजस्थान, हरियाणा, गुजरात एवं पंजाब के कुछ इलाकों में होता है. कुल उत्पादन का शक्ति 70% से अधिक उत्पादन अकेले राजस्थान में होता है. इस बार ग्वार की बिजाई का रकबा भी कम देखने को मिला. वर्षा की कमी के कारण चालू सीजन के दौरान उत्पादन बहुत ही कम देखने को मिला. उत्पादन कम होने से और लिवाली बढने से पिछले कुछ दिनों से ग्वार के भाव में काफी हलचल देखने को मिली है.

हरियाणा में बाढ़ की स्थिति होने के कारण ग्वार की फसले खड़ी नष्ट सी हो गई और उत्पादन बहुत ही कम देखने को मिला. ग्वार की आवक बहुत ही कम देखने को मिल रही है. उत्पादन कमजोर होने के कारण घरेलू मांग के साथ-साथ निर्यात बढ़ाने की संभावना है.

वर्तमान स्थिति को देखते हुए ग्वार के भविष्य में कीमतों में ज्यादा गिरावट की संभावना नजर नहीं आ रही है. ग्राहकी निकलते ही ग्वार गम की कीमतें फिर से बढ़ने की उम्मीद लग रही है. कमजोर फसल से वायदा बाजार भाव में आने वाली गिरावट भी बढ़ती हुई नजर आ सकती है. बड़े व्यापारियों का आवागमन ही ग्वार भाव में कोई बड़ा जलवा दिखा सकती है और भाव में जबरदस्त तेजी देखने को मिल सकती है. अगर औद्योगिक मांग कम होती है तो भाव घटना की भी संभावना रहती है.

WhatsApp Group Join Now

ग्वार और ग्वारगम भाव कल का हरियाणा और राजस्थान की मंडियों का

हरियाणा की मंडियों में ग्वार का भाव

ऐलनाबाद मंडी में ग्वार का भाव 5075 से 5175 रुपए प्रति क्विंटल
सिरसा मंडी में ग्वार का भाव 4500 से 5140 रुपए प्रति क्विंटल
आदमपुर मंडी में ग्वार का भाव 5219 रुपए प्रति क्विंटल

राजस्थान की मंडियों में ग्वार का भाव
श्रीगंगानगर मंडी में ग्वार का भाव 4795 से 5101 रुपए प्रति क्विंटल
पीलीबंगा मंडी में ग्वार का भाव 5085 रुपए प्रति क्विंटल
नोहर मंडी में ग्वार का भाव 5225 से 5265 रुपए प्रति क्विंटल
अनूपगढ़ मंडी में ग्वार का भाव 5000 से 5052 रुपए प्रति क्विंटल
मेड़ता मंडी में ग्वार का भाव 4951 से 5225 रुपए प्रति क्विंटल


बीकानेर मंडी में ग्वार लूज का भाव 5250 रुपए प्रति क्विंटल
बीकानेर मंडी में ग्वार डिलीवर का भाव 5400 रुपए प्रति क्विंटल
बीकानेर में ग्वार गम का भाव 10700 रुपए प्रति क्विंटल
कोटा मंडी में ग्वार का भाव 5075 रुपए प्रति क्विंटल
जोधपुर मंडी में ग्वार डिलीवर भाव 5450 से 5500 रुपए प्रति क्विंटल
जोधपुर में ग्वार लोकल का भाव 5250 से 5300 रुपए प्रति क्विंटल
बीकानेर जोधपुर में ग्वार गम का भाव 10900 से 11000 रुपए प्रति क्विंटल
जयपुर लाइन ग्वार का भाव 5350 से 5450 रुपए प्रति क्विंटल
जयपुर में ग्वार गम का भाव 11000 रुपए प्रति क्विंटल रहा.

यह भी देखे:- अक्षय तृतीया आखातीज किसान भाइयों का बड़ा त्यौहार इसे मनाने का तरीका और मनाने का कारण बड़ा रहस्य

अस्वीकरण:- हमारे पोर्टल Mnadinews.org पोर्टल पर बताये गये समस्त भाव की जानकारी मिडिया स्त्रोत और अन्य ऑनलाइन प्रक्रिया से एकत्रित किये जाते है. हमारा पोर्टल किसी लाभ अथवा हानि की जिमेदारी नहीं लेता. धन्यवाद

WhatsApp Group Join Now