ग्वार भाव भविष्य 2024 : नमस्कार किसान साथियों, ग्वार भाव में आजकल विभिन्न मंडियों राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, गुजरात आदि राज्यों की मंडियों में भाव में तेजी देखने को मिल रही है. ग्वार गम का भाव आज से 04-05 दिन पहले 10,250 रुपए प्रति क्विंटल से 10,300 रुपए प्रति क्विंटल था जो, आजकल 10700 रुपए प्रति क्विंटल से लेकर 10750 रुपए प्रति क्विंटल तक देखने को मिल रहा है. फिलहाल मंडियों में ग्वार के भाव में उछाल नजर आ रहा है. ग्वार के भाव में अचानक उछाल आने का क्या कारण है और भाव कितना और तेज होगा? इसके बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे. ग्वार भाव भविष्य 2024 के बारे में पूरी रिपोर्ट जानने के लिए पूरा आर्टिकल पढे.
ग्वार भाव भविष्य 2024 guar-price-future-2024
ग्वार भाव भविष्य 2024 के अनुसार 2024 लगते ही ग्वार भाव में मंदी देखने को मिली. जनवरी महीने में ग्वार का भाव टूटता हुआ नजर आया. फरवरी के शुरुआत में ही ग्वार भाव और लुढ़कता हुआ नजर आया लेकिन, 20 फरवरी के बाद ग्वार भाव में उछाल देखने को मिला है. ग्वार का भाव 100 रुपए प्रति क्विंटल से 250 रुपए प्रति क्विंटल तक तेजी में नजर आया है. ग्वार गम का भाव जो पहले 10000 रुपए प्रति क्विंटल से लेकर 10300 रुपए प्रति क्विंटल तक था जो, अब 10700 रुपए प्रति क्विंटल से लेकर 10750 रुपए प्रति क्विंटल तक देखने को मिल रहा है.
ग्वार गम के भाव में 500 रुपए प्रति क्विंटल से लेकर 550 रुपए प्रति क्विंटल तक तेजी देखने को मिल रही है. वायदा बाजार भाव में भी ग्वार की कीमत में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. वायदा बाजार भाव में इन 02-03 दिनों में काफी उछाल देखने को मिल रहा है.
ग्वार भाव भविष्य 2024 : ग्वार भाव में और कितनी तेजी आएगी?
ग्वार भाव भविष्य 2024 guar-price-future-2024 ग्वार भाव में वर्तमान में इन 02-03 दिनों में तेजी देखने को मिल रही है. ग्वार का भाव 20 फरवरी के बाद उछलता हुआ नजर आ रहा है. वर्तमान में ग्वार भाव में 200 रुपए प्रति क्विंटल से लेकर 300 रुपए प्रति क्विंटल तक उछाल देखने को मिल रहा है. ग्वार भाव में अगर ग्वार का निर्यात बढ़ता है एवं विदेशों में उनकी मांग बढती है तो, 500 रुपए प्रति क्विंटल तक का उछाल देखने को मिल सकता है. स्टॉक में भी ग्वार का स्टॉक 2024 में कम नजर आ रहा है.
2023 में ग्वार की फसल में प्राकृतिक आपदा के कारण उत्पादन में काफी कमी देखने को मिली जिसके कारण ग्वार की पैदावार बहुत ही कम हुई. ग्वार का स्टॉक 2023 के मुकाबले 2024 में कम नजर आ रहा है. अगर विदेश में ग्वार की मांग बढ़ती है तो स्टॉक में ग्वार की कमी के कारण मांग पूरी ने होने की वजह से ग्वार के भाव में तेजी की होड़ मच सकती है. अगर विदेश में ग्वार की मांग में कमी आती है एवं औद्योगिक क्षेत्र में ग्वार की मांग में कमी आती है तो, गवार की कीमतों में भी कमी आती नजर आ सकती है.
यह भी देखे:- किसानों को प्रति हेक्टेयर 25600 का फसल बीमा दिया जाना चालू, 13625 करोड़ रुपए आवंटित
किशमिश के 10 दानें रोजाना खाने के चमत्कारीक फायदे, क्या होता है, सेहत पर इसका असर
अस्वीकरण:- हमारे पोर्टल Mnadinews.org पोर्टल पर बताये गये समस्त भाव की जानकारी मिडिया स्त्रोत और अन्य ऑनलाइन प्रक्रिया से एकत्रित किये जाते है. हमारा पोर्टल किसी लाभ अथवा हानि की जिमेदारी नहीं लेता. धन्यवाद