हम सभी जानते हैं कि, बचपन में मां बाप भगवान के बराबर होते हैं और ऐसे में यदि किसी बालिका के माता-पिता 8 से 10 वर्ष की उम्र में चले जाएं तो फिर उस बालिका को कितनी समस्याओं का सामना करना पड़ता है होगा।
ऐसे में बच्चों पर समस्याओं का पहाड़ टूट जाता है। इन्हीं समस्याओं को ध्यान में रखते हुए राजस्थान सरकार ने अब इसके लिए ठोस कदम उठाए हैं और राजस्थान की बेटियों को लाभ देने के लिए आपकी बेटी योजना का शुभारंभ किया गया है, जिसके तहत सरकार बेटियों के ऊपर धन वर्षा करने वाली है।
यह भी देखे:- पशु पालकों को राजस्थान सरकार बांटेगी ₹80000, यहां से करें आवेदन
क्या है “आपकी बेटी योजना”
इस समय राजस्थान सरकार बेटियों को हर महीने कुछ राशि प्रदान करती है, जिससे महिला बालिकाएं अपनी पढ़ाई लिखाई कर सके और अपना भरण-पोषण भी कर सके। राजस्थान सरकार द्वारा आपकी बेटी योजना चलाई जा रही है। आपको बता दें कि इस योजना का क्या लाभ है। यदि आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको उसके बारे में पता होना चाहिए।
आपकी बेटी योजना के तहत राजस्थान सरकार द्वारा एक कदम उठाया गया है, जिसके तहत उन बालिकाओं को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी, जिसके माता-पिता अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं। राजस्थान सरकार बालिकाओं को पहले भी रुपए देती थी। इस योजना के तहत अब राजस्थान सरकार ने उस राशि को बढ़ा दिया है, जिससे बेटियों को और ज्यादा फायदा मिलने वाला है।
यह भी देखे:- हाथी घास की खेती पर सरकार दे रही है 10000/-रूपये की सब्सिडी , ऐसे करें आवेदन
इस योजना में वहीं बेटी लाभ प्राप्त कर सकती है, जिनके माता पिता की मृत्यु हो चुकी है। वहीं माता-पिता के नहीं रहने के कारण बालिका अपने आगे की पढ़ाई नहीं कर पा रही है। इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य बालिका हर हाल में अपनी पढ़ाई को पूरा कर सके और अपना जीवन आगे बढ़ा सके।
यह भी देखे:- किसान-कल्याण महाकुंभ में किसानों को ब्याज माफी और फसल बीमा के 6500 करोड़ रुपए की मिलेगी सौगात, देखे
आपकी बेटी योजना का लाभ
इस योजना के तहत पहले एक से आठवीं कक्षा की बालिकाओं को 1100 की राशि प्रदान की जाती थी, लेकिन अब 1000 ज्यादा देने का निर्णय किया गया है जो कि, अब यह राशि इक्कीस सौ कर दी गई है। इसी के साथ जो बालिका कक्षा 9वीं से लेकर 12वीं के बीच में पढ़ाई कर रही है, उन बालिकाओं को पहले सरकार ₹1500 की आर्थिक सहायता दिया करती थी लेकिन वही अब राजस्थान सरकार इन बालिकाओं को ₹2500 की आर्थिक सहायता देगी। इसके माध्यम से राजस्थान में रह रही सभी बालिकाओं का विकास होगा और उनकी पढ़ाई हर हालत में पूरी हो सकेगी।