विश्व में चीन मूंग का सबसे बड़ा आयातक देश, प्रमुख निर्यातक देशो के मूंग के आकड़े, पूरी जानकारी

मूंग
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group

विश्व में चीन मूंग का सबसे बड़ा आयातक देश है. चीन सबसे ज्यादा मूंग का आयात करता है. विश्व में प्रमुख मूंग के निर्यातक देशों के आंकड़े इस आर्टिकल में आपको मिलेंगे. भारत द्वारा मूंग का आयात बंद किए जाने के बाद अब चीन मूंग का सबसे बड़ा आयातक देश है. चालू सीजन में मार्च 2024 तक चीन ने 3,82,044 टन मटर का आयात किया है और बीते सीजन में मार्च 2023 तक 3,39,650 टन मटर का आयात किया था. वर्तमान में चालू सीजन में मार्च 2024 तक 108201 टन मूंग का आयात किया एवं बीते सीजन में मार्च 2023 तक 119021 टन मूंग का आयात किया था.

चीन मूंग Moong आयात के आंकड़े और प्रमुख निर्यातक देश

मूंग के प्रमुख निर्यातक देशों में म्यांमार ने 41,783 टन मूंग का निर्यात किया. उज़्बेकिस्तान ने 11,186 टन मूंग का निर्यात किया. इथोपिया ने 4248 टन मूंग का निर्यात किया. मूंग के निर्यातक देशों में म्यांमार उज़्बेकिस्तान और इथोपिया प्रमुख निर्यातक देश है और चीन विश्व का सबसे बड़ा मूंग का आयतन देश है.

WhatsApp Group Join Now

चीन मटर आयात के आंकड़े और मटर के प्रमुख निर्यातक देश

चीन मटर आयात के आंकड़े चीन मटर का आयात भी काफी मात्रा में करता है. मार्च 2024 में 89,569 टन, फरवरी 2024 में 1,26,634 टन मटर का आयात किया. चालू सीजन में मार्च 2024 तक 3,82,044 टन और बीते सीजन मार्च 2023 तक 3,39,650 टन मटर का आयात किया.

मटर के प्रमुख निर्यातक देश

WhatsApp Group Join Now

मटर के प्रमुख निर्यातक देशों में रसिया, कनाडा और अमेरिका देश है. रसिया ने 54,112 टन मटर का निर्यात किया. कनाडा ने 27,048 टन मटर का निर्यात किया. अमेरिका ने 439 टन मटर का निर्यात किया. भारत द्वारा मटर आयात पर लगे पर प्रतिबंध के बाद चीन विश्व का मुख्य मटर आयातक देश बना था. 2 साल पहले तक चीन सबसे अधिक कनाडा से आयात करता था परंतु अनुबंध होने के बाद रसिया से मटर का आयात किया. अब रसिया मटर का सबसे बड़ा निर्यातक देश बन चुका है जो कि, पहले कनाडा मटर का सबसे बड़ा निर्यातक देश हुआ करता था.

यह भी देखे:- जीरे की आवक में आई कमी, भाव में लगातार मंदी का दौर, क्या फिर से बनेंगे तेजी के आसार, पूरी जानकारी

सरसों भाव रिपोर्ट : नाफेड हैफेड की बड़ी सरसों खरीद बनी, सरसों काम्प्लेक्स में बड़ी तेजी की वजह…

अस्वीकरण:- हमारे पोर्टल Mnadinews.org पोर्टल पर बताये गये समस्त भाव की जानकारी मिडिया स्त्रोत और अन्य ऑनलाइन प्रक्रिया से एकत्रित किये जाते है. हमारा पोर्टल किसी लाभ अथवा हानि की जिमेदारी नहीं लेता. धन्यवाद

WhatsApp Group Join Now