बुवाई हुई ज्यादा लेकिन उपज हुई कम होने के कारण मूंगफली की कीमतों में इस सप्ताह में 100 रूपये प्रति क्विंटल तक की बढ़ोतरी नजर आई है. मूंगफली की आवक भी 25000 बोरियों के आसपास अकेले बीकानेर मंडी में दर्ज की गई है. मूंगफली की कीमतों में भी इंजाफा हुआ है. बीकानेर मंडी में मूंगफली की कीमतें 5000 रूपये प्रति क्विंटल से 6700 रूपये प्रति क्विंटल तक बिक्री हुई है. मूंगफली की डिमांड भी बहुत अच्छी चल रही है. इस बार क्वालिटी भी काफी अच्छी है.
मूंगफली तेजी मंदी की साप्ताहिक रिपोर्ट
बुवाई हुई ज्यादा लेकिन उपज कम होने के कारण मूंगफली की कीमतों में इस सप्ताह बढ़ोतरी दर्ज की गई है. मूंगफली की आवक मंडियों में अच्छी हुई है. मूंगफली के भाव में 100 रूपये प्रति क्विंटल तक की बढ़ोतरी हुई है. मूंगफली का भाव 5000 रूपये प्रति क्विंटल से लेकर 6700 रूपये प्रति क्विंटल तक नजर आए.
इस वर्ष मूंगफली की क्वालिटी भी बहुत अच्छी है एवं डिमांड भी बहुत अच्छी चल रही है. नोखा मंडी, नागौर मंडी, डूंगरपुर मंडी आदि क्षेत्रों से अच्छा आवक आ रहा है. इसके अलावा सरदारशहर, बीकानेर, नोहर, भीलवाड़ा मंडी में आवक अच्छी हुई है. इस वर्ष पिछले वर्ष की तुलना में मूंगफली की बुवाई ज्यादा हुई लेकिन, उपज सामान्य से कम हुई है, इसके कारण भाव में और तेजी की गुंजाइश बन सकती है.
यह भी देखे:- अब चलेगा बरसाती सीजन : अगले 03-04 दिन तक खराब रहेगा राज्य में मौसम, जानिए ताजा मौसम की जानकारी
बुलडोजर बाबा आज नोखा में करेंगे जनसभा, दर्जनभर से भी ज्यादा बुलडोजर भी मंगवाए
Disclaimer:- किसान साथियों, आपके लिए हम रोजाना राजस्थान की अनाज मंडियो का भाव, वायदा बाजार भाव, तेजी मंदी रिपोर्ट और Ncdex & Mcx की किसान उपयोगी सुचना सरल भाषा में बताते है, ताकि आपको उपयोगी जानकारी मिलती रहे.
हमारे पोर्टल Mnadinews.org पोर्टल पर बताये गये समस्त भाव की जानकारी मिडिया स्त्रोत और अन्य ऑनलाइन प्रक्रिया से एकत्रित किये जाते है. हमारा पोर्टल किसी लाभ अथवा हानि की जिमेदारी नहीं लेता. धन्यवाद