गेहूं भाव तेजी मंदी : कमज़ोर सप्लाई और अच्छी डिमांड से भावो में अच्छा सुधार होने की आशंका

गेहूं भाव तेजी मंदी : कमज़ोर सप्लाई और अच्छी डिमांड से भावो में अच्छा सुधार होने की आशंका
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group

गेहूं भाव तेजी मंदी : दिल्ली में अगर गेहूं के भाव का जिक्र करें तो फिर चले सोमवार दिल्ली में गेंहू के भाव पिछले सप्ताह 2575 रूपये प्रति क्विंटल पर ओपन हुआ, ओर बीते शनिवार शाम को 2620 रूपये प्रति क्विंटल पर पहुंच गया. 

पिछले सप्ताह गेहूं की सप्लाई बहुत ही कमजोर रही. पिछले सप्ताह गेहूं के भाव में भी 50 रूपये प्रति क्विंटल से 60 रूपये प्रति क्विंटल के हिसाब से तेजी दर्ज की गई, और इस सप्ताह गेंहू के भाव में काफी सुधार होने की आशंका है. जाने पुरी रिपोर्ट.

WhatsApp Group Join Now

गेहूं भाव तेजी मंदी रिपोर्ट : गेहूं की आवक

गेहूं भाव तेजी मंदी रिपोर्ट : इस सप्ताह गेहूं की आवक भी पिछले सप्ताह के मुकाबले अधिक होने की संभावना है. पिछले  सप्ताह गेहूं की आवक 31000 क्विंटल के आसपास रही. इस सप्ताह है गेहूं की आवक में बढ़ोतरी होने की संभावना है.

पिछले सप्ताह गेहूं के भाव में भी तेजी नजर आई थी, और भाव में 50 रूपये प्रति क्विंटल से 60 रूपये प्रति क्विंटल के हिसाब से तेजी हुई थी, और इस सप्ताह भी गेंहू के भाव में और सुधार होने की आशंका है. गेहूं की आवक में सुधार होने से भावो में भी बढ़ोतरी होने की संभावना है. 

गेहूं भाव तेजी मंदी रिपोर्ट : गेहूं का आयात-निर्यात

उत्तर प्रदेश में गेंहू
गत सप्ताह सोमवार को गेहूं का भाव 2300 रूपये प्रति क्विंटल रहा और शनिवार को 2600 रूपये प्रति क्विंटल पहुंच गया
बाज़ारो डिमांड अच्छी चल रही है, और अनुमान है के आने वाले समय में भाव में और तेजी देखने को मिल सकती है.

WhatsApp Group Join Now

राजस्थान में गेंहू
अलवर में रोजाना 400 किवंटल से 500 किवंटल की आवक हो रही है
मिल क्वालिटी के मालो में बीते सप्ताह कीमतों में 40 रूपये प्रति क्विंटल से 50 रूपये प्रति क्विंटल की तेजी हुई है
कल गेंहू का भाव 2310 रूपये प्रति क्विंटल रहा.
व्यापारियों के अनुमान के अनुसार कीमतों में और मंदी की संभावना कम है और भविष्य में भावो में तेजी की सम्भावना रहेगी.

गेहूं के आयात की संभावना बहुत ही कम नजर आ रही है क्योंकि देश में गांव गेहूं का स्टॉक पिछले वर्ष की तुलना में बहुत ज्यादा है. जिसके कारण विदेशों से में गेहूं मंगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. 

हालांकि निर्यात की संभावना ज्यादा है. आने वाले दिनों मैं त्योहारों के सीजन के कारण गेहूं के आटे और मैदे की मांग में भी बढ़ोतरी होगी, जिसके कारण प्रति क्विंटल गेहूं के भाव पर भी असर पड़ सकता है. 

विवाह-शादियों का सीजन भी अब शुरू होने वाला है जिसके कारण गेहूं की मांग बहुत ज्यादा बढ़ सकती है. भाव पर भी इसका असर देखने को मिल सकता है. जैसे जैसे मांग में बढ़ोतरी होगी भाव में भी उछाल होने की संभावना बनी रहेगी.

यह भी देखे:- नरमा कपास तेजी मंदी : क्या भाव में है, और तेजी की गुंजाइश? ताजा रिपोर्ट

Disclaimer:- किसान साथियों, आपके लिए हम रोजाना राजस्थान की अनाज मंडियो का भाव, वायदा बाजार भाव, तेजी मंदी रिपोर्ट और Ncdex & Mcx की किसान उपयोगी सुचना स्र्स्ल भाषा में बताते है, ताकि आपको उपयोगी जानकारी मिलती रहे.

हमारे पोर्टल Mnadinews.org पोर्टल पर बताये गये समस्त भाव की जानकारी मंडी के व्यापारी, मिडिया स्त्रोत और अन्य ऑनलाइन प्रक्रिया से एकत्रित किये जाते है. अपनी फसल को क्रय या विक्रय करते समय सम्बन्धित मंडी सिमिति से भाव की पुष्टि जरुर कर ले, किसी भी जींस का भाव बोली, मांग और क्वालिटी के आधार पर बदलना सम्भव है. हमारा पोर्टल किसी लाभ अथवा हानि की जिमेदारी नहीं लेता इसलिए व्यापार खुद के जोखिम पर करें. धन्यवाद

WhatsApp Group Join Now