10वीं व 12वीं एग्जाम : साल में दो बार होगी परीक्षा 02 भाषाएं, सिलेबस भी होगा कम….

10वीं व 12वीं एग्जाम : साल में दो बार होगी परीक्षा 02 भाषाएं, सिलेबस भी होगा कम….
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group

10वीं व 12वीं एग्जाम मैं बड़ा बदलाव होने जा रहा है. केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के अनुसार साल में एक बार होने वाली बोर्ड  परीक्षाएं अब साल में दो बार होगी. इसमें जिन विद्यार्थियों के ज्यादा अंक आएंगे, खाली उनको ही गिना जाएगा.

इस राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लेकर बैठक की गई. ऐसी केन्द्रीय शिक्षा मंत्री के अनुसार राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत बोर्ड परीक्षाओं का ढांचा बनाया गया था.

WhatsApp Group Join Now

2024 के शिक्षा स्तर में किताबें भी उसके हिसाब से ही तैयार होगी इसका मकसद है कि बच्चों का टारगेट विषयों पर बना रहे. यह माना जा रहा है कि राज्य के बोर्ड इस बार निर्देश जारी कर सकते हैं.

फिलहाल नई शिक्षा नीति में दो बार बोर्ड परीक्षाएं कराने की सिफारिश केंद्र को भेज दी गई है. तमिलनाडु और केरल की सरकारों ने पहले ही इस नीति को लागू करने से इंकार कर दिया था.

10वीं व 12वीं एग्जाम
10वीं व 12वीं एग्जाम

10वीं से 12वीं के विद्यार्थियों को पढ़नी होगी 2 भाषाएं

अब 10वीं से 12वीं के के स्टूडेंट को 2 भाषाएं पढ़नी होगी. एक भाषा भारतीय होनी चाहिए एवं दूसरी भाषा सुनने की विद्यार्थी को छूट दी जाएगी. विद्यार्थी की चुनी गई भाषा के आधार पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा.

WhatsApp Group Join Now

सिलेबस होगा कम किताबों की भी कीमत कम होगी

शिक्षा मंत्रालय के अनुसार 2020 के लिए किताबों में पूरी तरह से बदलाव किया जा रहा है. किताबों में भारी-भरकम नहीं रखा जाएगा. किताबों की कीमत बाजार में कम हो जाएगी. नया सिलेबस 2020 को ध्यान में रखकर तैयार किया जाएगा.

स्कूल बोर्ड  कोर्स पूरा होने के बाद ऑन डिमांड परीक्षा कराने का मुख्य कारण कई महीनों तक बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी करने के मुकाबले उनकी और उनकी उपलब्धि का आकलन करना है.

साल में दो बार क्यों ?

दो बार एग्जाम को लेकर बहुत से तर्क दिए गए हैं इसके अनुसार बच्चे अपनी तैयारी का मूल्यांकन खुद कर सकेंगे.

उन्हें एक ही सब्जेक्ट को पूरे साल याद नहीं रखना पड़ेगा एवं नहीं किताबें विचार की जा रही है.

महीनों तक कोचिंग लेने वह याद करने समझने एवं योग्यता का मूल्यांकन करने की दस्ता भी बढ़ेगी और विषयों को समझने में व्यवहारिक ज्ञान में भी वृद्धि होगी.
इसको लागू करने के लिए 2020 में मिली थी मंजूरी

नई शिक्षा नीति को 29 जुलाई 2020 को मंजूरी मिली थी इसमें शिक्षा की नीति में समानता है गुणवत्ता जैसी कई बातों पर ध्यान रखा गया था. सरकार ने नई शिक्षा नीति पर केंद्र और राज्य के सहयोग से जीडीपी का 6% हिस्सा खर्च करने का टारगेट बना रखा है. न्यू एजुकेशन पॉलिसी आने से पहले 34 वर्ष यानी 1986 में जो शिक्षा नीति बनाई गई थी. 2020 के पहले ही उसमें बदलाव कर दिए गए थे. 

यह भी देखें:- मुख्यमंत्री कन्या-दान योजना : इन गरीब परिवारों को मिलेंगी लड़की के शादी में 51000/- की राशि

मनरेगा पेमेंट बड़ा अपडेट : जल्दी से कर ले यह काम, वरना नहीं आएंगे पैसे, देखें पूरी सुचना….

अंतरराष्ट्रीय बाजार जीरा निर्यात मांग में गिरावट, 20 लाख क्विंटल जीरे की डिमांड अभी बाकि, लेटेस्ट रिपोर्ट

राजस्थान मौसम : मानसून ब्रेक के बाद WD ट्रफ लाइन से नया वेदर सिस्टम एक्टिव, यहाँ होगी अगले 48 घंटे में बारिश

Weather Update Today: 12 जिलों में होगी बारिश मौसम विभाग का ताजा अपडेट

अस्वीकरण:-
उपरोक्त जानकारियां सोशल मीडिया से  एकत्रित की गई है. किसी भी लाभ-हानि के लिए  हमारा पोर्टल जिम्मेदार नहीं होगा. हम आपके लिए रोजाना अनाज मंडियों के ताजा भाव, मौसम की सूचना, वायदा बाजार भाव, किसान योजना, सरकारी योजना, फसल बीमा योजना आदि की जानकारी लेकर आते हैं इसलिए हमारी वेबसाइट से जुड़े रहिए.

WhatsApp Group Join Now