कम बारिस से खराब फसलो का मुख्यमंत्री को सौपा ज्ञापन, जल्द ही बीमा डलवाने का दिया आश्वासन

कम बारिस से खराब फसलो का मुख्यमंत्री को सौपा ज्ञापन, जल्द ही बीमा डलवाने का दिया आश्वासन
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group

कम बारिश के कारण किसानो की फसले कई जगह पूरी तरह से नष्ट हो गई है. कम बारिस से खराब हुई फसलों को लेकर किसान संघ ने मुख्यमंत्री को कल 02 सितंबर को ज्ञापन सौपा है एवं मुख्यमंत्री ने किसानों को जल्द ही खराब हुई फसलों का बीमा डलवाने का आश्वासन दिया है. जल्दी ही इन जिलों में बीमा राशि डलवा दी जाएगी. देखें कि किन जिलों में आएगा बीमा? इसके लिए हमारी वेबसाइट से जुड़े रहिए एवं पूरी पोस्ट पढ़े.

कम बारिस से खराब फसल:अध्यक्ष दशरथ पांडे के नेतृत्व में सौपा ज्ञापन

कम बारिस से खराब फसलो का कल अध्यक्ष दशरथ पांडे के नेतृत्व में किसानों ने मुख्य मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को ज्ञापन दिया है. अगस्त माह में फसल बारिश न होने के कारण पूरी तरह से नष्ट हो गई एवं फसलों में बहुत खराबा हो गया. अभी तक प्रशासन द्वारा कोई ज्यादा कार्रवाई नहीं की गई एवं फसलों का सही सर्वेक्षण नहीं किया गया.

WhatsApp Group Join Now

इसको लेकर किसान संघ के जिला अध्यक्ष दशरथ पांडे के नेतृत्व में दौरे पर आए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को किसानों ने मिलकर ज्ञापन दिया है. शीघ्मुर ही मुआवजा दिलवाने की बात कही.

ज्ञापन मैं क्या लिखा था?

मुख्यमंत्री को दिए गए ज्ञापन में किसानों ने अपनी फसल का पूरी तरह से जिस प्रकार फसल खराब हुई है उसका पूरा विवरण ज्ञापन में दिया है-

  • ज्ञापन में एक माह में बारिश होने के कारण फैसले पूरी तरह सूख कर जमीन पर गिर गई एवं फसलों में भारी नुकसान हुआ है. इसके लिए बीमा राशि किसानों को दी जाए यह बात ज्ञापन में दी है.
  • लहसुन की फसल के मुख्य उत्पादक प्रदेशों में बारिश की कमी के कारण प्याज एवं लहसुन की लागत भी पूरी नहीं हुई उनको भी सरकार द्वारा बीमा राशि देय होनी चाहिए एवं प्याज और लहसुन पर 408 निर्यात शुल्क लगा दिया जिससे काफी कमी आ गई. प्याज और लहसुन पर आयात बंद किया जाए एवं निर्यात शुल्क हटाया जाए.
  • नर्मदा सिंचाई परियोजना से उज्जैन जिले के बहुत से क्षेत्र अभी सिंचाई से वंचित है. इन गांव में वाटर लेवल काफी काम है इसलिए, इन्हें भी सिंचाई से जोड़ा जाए. इसके ऊपर भी कार्रवाई की जाए.
  • सिंचाई के लिए बिजली सप्लाई का समय जो पहले 7 घंटे था उसे 10 घंटे किया जाए. कृषि प्रदेश के मुखिया के नाते किसानों के हित में निर्णय लिए जाएं ऐसी बात ज्ञापन में लिखी गई है.

यह भी देखें:- फसल बीमा वितरण शुरू : 16 जिलों में फ़सल बीमा वितरण शुरू, फसल बीमा लिस्ट में अपना नाम देखे

WhatsApp Group Join Now

फसल बीमा लिस्ट 2023 : बैंक खातो में प्रति हेक्टर 25000/- जमा होने शुरू, लिस्ट में नाम..

KCC ऋण माफ़ी लिस्ट शुरू, ऋण नहीं चूका पा रहे है तो, यह फार्म जल्दी अप्लाई करे

ग्रामीण आवास योजना लिस्ट : नाम लिस्ट में देखें, यदि पात्र हैं, नाम नहीं आया, तो तुरंत करें आवेदन

अस्वीकरण:- उपरोक्त जानकारी सोशल मीडिया से एकत्रित की गई है किसी भी प्रकार की लाभ हानि के लिए हमारा पोर्टल जिम्मेदार नहीं होगा

WhatsApp Group Join Now