किसानों को बंपर तोहफा, गुलाबी सुंडी और सूखे से प्रभावित फसलों की होगी गिरदावरी, मिलेगा मुआवजा

किसानों को बंपर तोहफा, गुलाबी सुंडी और सूखे से प्रभावित फसलों की होगी गिरदावरी, मिलेगा मुआवजा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group

किसानों को बंपर तोहफा सरकार द्वारा दिया गया है. गुलाबी सुंडी से प्रभावित फसलों की गिरदावरी होगी एवं खराबे के हिसाब से मुआवजा दिया जाएगा. सूखे से प्रभावित फसलों की भी गिरदावरी करके खराबे के हिसाब से मुआवजा दिया जाएगा. नरमे और कपास की फसल में ज्यादा नुकसान देखने को मिला है.

सरकार और किसानों के बीच हुए समझौते के अनुसार फसलों की गिरदावरी करके खराबे के हिसाब से मुआवजा देने का समझौता हुआ है. जाने पूरी रिपोर्ट.

WhatsApp Group Join Now

किसानों और सरकार के बीच हुई बैठक

किसानों एवं सरकार को के बीच फसलों में हुए खराबे को लेकर बैठक हुई जिसमें, यह समझौता किया गया है कि, जिन किसानों ने बीमा प्रीमियम बैंक के द्वारा कटवाया है, उनके नुकसान की भरपाई की जाएगी. सरकार के द्वारा फसलो की गिरदावरी करके जितना असर उत्पादन पर पड़ा है, उसके हिसाब से सूखे प्रभावित फसलों और गुलाबी सुंडी के द्वारा हुए नुकसान के हिसाब से मुआवजा दिया जाएगा.

सूखे के कारण नरमे एवं कपास की फैसले पूरी तरह से नष्ट हो गई एवं कई जगह बाढ़ की भी स्थिति बन गई, जिसके कारण भी नरमे एवं कपास की फसलों में पूरा खराबा देखने को मिला है. खराबे के हिसाब से किसानों को भी मुआवजा दिया जाएगा.

कहां कितना आएगा मुआवजा ?

किसानों को बंपर तोहफा(Bumper gift to farmers) दिया गया है जिसमें किसानों एवं सरकार को लेकर एक बैठक हुई. यह समझौता किया गया कि फसलों की गिरदावरी की जाएगी. जितना फसलों में नुकसान हुआ है उसकी भरपाई सरकार द्वारा बीमा राशि के द्वारा की जाएगी.

WhatsApp Group Join Now

खराबे के हिसाब से किसानों के खातों में जिन्होंने, बीमा प्रीमियम कटवाए हैं उनका नुकसान के रूप में बीमा राशि दी जाएगी. नुकसान की भरपाई की जाएगी जिससे कि किसानों की आर्थिक दशा कमजोर न हो. देश की अर्थव्यवस्था पर भी इसका गलत असर ना हो.

यह भी देखे :- नरमा कपास तेजी मंदी : क्या भाव में है, और तेजी की गुंजाइश? ताजा रिपोर्ट

गेहूं भाव तेजी मंदी : कमज़ोर सप्लाई और अच्छी डिमांड से भावो में अच्छा सुधार होने की आशंका

ग्वार के उत्पादन 2023 को लेकर हुई सेमिनार में चर्चा, क्या भाव में होगा तेजी का आवागमन? देखे पूरी रिपोर्ट

KCC माफ़ी लिस्ट जारी, कर्ज नहीं चूका पा रहे है तो, यह फार्म जल्द करे अप्लाई…

Disclaimer:- किसान साथियों, आपके लिए हम रोजाना राजस्थान की अनाज मंडियो का भाव, वायदा बाजार भाव, तेजी मंदी रिपोर्ट और Ncdex & Mcx की किसान उपयोगी सुचना सरल भाषा में बताते है, ताकि आपको उपयोगी जानकारी मिलती रहे.

हमारे पोर्टल Mnadinews.org पोर्टल पर बताये गये समस्त भाव की जानकारी मिडिया स्त्रोत और अन्य ऑनलाइन प्रक्रिया से एकत्रित किये जाते है. हमारा पोर्टल किसी लाभ अथवा हानि की जिमेदारी नहीं लेता. धन्यवाद

WhatsApp Group Join Now