free स्मार्टफोन योजना का शुभारम्भ कल से होने जा रहा है कल से राज्य में स्मार्टफोन बंटने शुरू हो जायेगे. कल से राज्य में मुफ्त मोबाईल योजना की शुरुवात की जायेगी. कल राज्य की सभी जिलो में फोन नही नही बंट पायेगे. कल राज्य के सभी जिलों में फोन वितरित नहीं हो पाएंगे लेकिन कल से इनकी शुरुआत हो जाएगी.
कंहा से होगी शुरुवात देखे कहा से होगी शुरुवात
कल गुरुवार को फोन बंटने की शुरुआत हो जाएगी कल पढ़ने वाले लड़कों से शुरुआत की जाएगी लाखो महिलाओं को कल गुरुवार से सम्राट बाँटने की योजना की शुरूवात की जाएगी| कल जयपुर से पढ़ने वाले लड़कों को फोन देने की शुरुआत मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शुरू करेंगे बाद में जयपुर के कुछ इलाकों में कैंप लगाए जाएंगे और कैंप में फोन वितरित किए जाएंगे.
free स्मार्टफोन योजना की शुरुआत स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों से होगी| इसकी शुरुआत सीएम गहलोत स्वयं करेंगे कल से इस योजना का आगाज किया जाएगा| कल 10 अगस्त से राज्य में कई कई जगह फोन वितरित करने के लिए कैंप लगाए जाएंगे| जो इस फोन को प्राप्त करने के लिए योग्य पात्र है उनको मैसेज द्वारा फोन पर मुफ्त फोन मिलने की सूचना दी जाएगी उसके लिए पात्र व्यक्ति को अपने साथ राशन कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि दस्तावेज साथ में लेकर जाना होगा|
किन महिलाओ के मुफ्त स्मार्टफोन दिया जायेगा
विधवा महिलाओं को
पेंशन पेंशन प्राप्त करने वाली महिलाओं को
जिन्होंने नरेगा में 100 दिन 2022 23 में पूरे किए उन महिलाओं को
शहरी क्षेत्र में इंदिरा गांधी रोजगार गारंटी योजना में 50 दिन जिन महिलाओं ने 2022 23 में पूरे किए हैं उन महिलाओं को
तलाकशुदा महिलाओं को
एकल नारी
जनाधार मुखिया की मृत्यु हो चुकी है उनके बच्चों को भी फोन दिए जाएंगे इसके लिए उनको अपने आधार कार्ड साथ में लाने होंगे
जिन महिलाओं की छात्राएं दसवीं बारहवीं में पढ़ती है उनको भी मुफ्त में सम्राट फोन दिए जाएंगे
इसके अलावा उच्च शिक्षण संस्थानों जैसे महाविद्यालय आईटीआई कॉलेज पॉलिटेक्निकल आदि शिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाली छात्राओं को फ्री में स्मार्टफोन पहले पेज में दिए जाएंगे.
यह भी देखे:-
टिड्डियो का प्रकोप: फसलो में देखा गया नुकसान, देखे कंहा पहुचा टिड्डी दल ?
ग्वार में तेजी-मंदी: वाह रे ग्वार, कभी गरमी तो कभी नरमी? भाव घटेगा या बढ़ेगा? जाने रिपोर्ट
मुफ्त मोबाईल फोन योजना 2023: सरकार देगी फ्री स्म्रार्टफोन, लिस्ट हुई जारी देखे अपना नाम
बारिश का लंबा इतजार, ट्रफ लाइन में बड़ा बदलाव, जाने कब होगी बारिश
दिन रात मोबाइल पर समय बर्बाद करने से अच्छा है गूगल पर ये बिजनेस करे,,,
अस्वीकरण:- उपरोक्त जानकारी सोसल मिडिया नसे लेकर जुटाई गई है किसी प्रकार का बदलाव होने पर हमारा पोर्टल जिम्मेवार नही होगा.