सरसों का ताजा भाव में आज जोरदार तेजी देखने को मिली है. वैसे तो सरसों के भाव में 10-15 दिनों से लगातार कभी थोड़ी मंदी तो, कभी तेजी नजर आ रही थी. भावो में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. त्यौहारिक सीजन एवं विवाहिक सीजन के नजदीक आने के कारण खाद्य तेलों की मांग बढ़ती जा रही है जिसके कारण बाजारों में सरसों के भाव में ताबड़तोड़ तेजी देखने को मिल रही है.
सरसों के भाव में कितनी तेजी हुई? कहां कितना भाव रहा? आदि सब जानने के लिए हमारी आर्टिकल पर बने रहे.
सरसों का ताजा भाव : भाव में तेजी का कारण
सरसों का ताजा भाव(fresh mustard price) में आज जोरदार तेजी देखने को मिली है. सरसों का न्यूनतम भाव पहले 3600 रूपये प्रति किवंटल से लेकर अधिकतम भाव 4950 रूपये प्रति किवंटल के करीब था. वर्तमान में यही भाव 4000 रूपये प्रति किवंटल से लेकर 5850 रूपये प्रति किवंटल के आसपास कारोबार हो रहा है.
सरसों की कीमत में काफी बढ़ोतरी देखने को मिली है. त्योहारों के सीजन के कारण खाद्य तेलों की मांग में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. साथ ही वैवाहिक सीजन नवरात्रा आदि के कारण खाद्य तेलों की मांग बढ़ने के कारण सरसों के भाव में लगातार तेजी नजर आ रही है. सरसों का ताजा भाव जानने के लिए पूरी पोस्ट पढे.
सरसों का ताजा भाव
सरसों का ताजा भाव:- रतलाम मंडी मध्य प्रदेश में 4980 रूपये प्रति किवंटल चल रहा है. वहीं बैतूल मंडी में 4825 रूपये प्रति किवंटल, मंदसौर मंडी में 4955 रूपये प्रति किवंटल, इंदौर मंडी में 5380 रूपये प्रति किवंटल, भोपाल मंडी में 4575 रूपये प्रति किवंटल, धार मंडी में 4854 रूपये प्रति किवंटल रहा.
नीमच मंडी में 5015 रूपये प्रति किवंटल, जयपुर मंडी में 4954 रूपये प्रति किवंटल, उदयपुर मंडी में 4944 रूपये प्रति किवंटल, अनुपसर मंडी में 4800 रूपये प्रति किवंटल, नोहर मंडी में 5400 रूपये प्रति किवंटल, देवास मंडी में 4765 रूपये प्रति किवंटल, बीकानेर मंडी में 5150 रूपये प्रति किवंटल रहा.
नागौर मंडी में 5200 रूपये प्रति किवंटल, सिवाणी मंडी में 5425 रूपये प्रति किवंटल, हिसार मंडी में 5321 रूपये प्रति किवंटल, बरवाला मंडी में 5300 रूपये प्रति किवंटल रहा. आज भावो में काफी सुधार देखने को मिला है.
यह भी देखे:- PM फसल बीमा के अन्तर्गत जिले के 179705 किसानों को मिला बंफर फायदा
कृषि यंत्रों पर सब्सिडी : 108 कृषि यंत्रों पर, 119 करोड रुपए की सब्सिडी, जाने पूरी जानकारी
MP के 72 लाख किसानों को, 1561 करोड़ रुपए किसान सम्मान निधि जारी, फसल बीमा राशि शुरू
फसल बीमा के तहत जिले के 02 लाख से अधिक किसानों को मिला फायदा
किसानो को धान की फसल नुकसान पर मिलेगा 20 हजार रुपए का मुआवजा, ऐसे करें तुरंत आवेदन
Disclaimer:- किसान साथियों, आपके लिए हम रोजाना राजस्थान की अनाज मंडियो का भाव, वायदा बाजार भाव, तेजी मंदी रिपोर्ट और Ncdex & Mcx की किसान उपयोगी सुचना स्र्स्ल भाषा में बताते है, ताकि आपको उपयोगी जानकारी मिलती रहे.
हमारे पोर्टल Mnadinews.org पोर्टल पर बताये गये समस्त भाव की जानकारी मंडी के व्यापारी, मिडिया स्त्रोत और अन्य ऑनलाइन प्रक्रिया से एकत्रित किये जाते है. अपनी फसल को क्रय या विक्रय करते समय सम्बन्धित मंडी सिमिति से भाव की पुष्टि जरुर कर ले, किसी भी जींस का भाव बोली, मांग और क्वालिटी के आधार पर बदलना सम्भव है. हमारा पोर्टल किसी लाभ अथवा हानि की जिमेदारी नहीं लेता इसलिए व्यापार खुद के जोखिम पर करें. धन्यवाद