होली 2024 : 24 मार्च या 25 मार्च कब की है होली? जानिए होलिका दहन का शुभ मुहूर्त और कब तक है भद्रा…

होली
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group

होली 2024 : फाल्गुन शुक्ल पूर्णिमा को 24 मार्च को होली मनाई जाएगी. इस दिन सुबह 9:24 बजे से शाम 10:27 तक भद्रा है और 10:27 बजे के बाद होलिका दहन किया जाएगा. होलिका दहन 24 मार्च को शाम 10:27 के बाद किया जाएगा. 25 मार्च को होली पड़ी रहेगी. इसके बाद होलिका दहन की भूमि को प्रणाम करके विभूति धारण की जाएगी. विभूति धारण करके फिर होली और वसंत उत्सव बनाया जाएगा.

जानिए होलिका दहन का शुभ मुहूर्त एवं भद्रा

होली 2024 में होलिका दहन के लिए सही समय 10:27 बजे के बाद शाम को होलिका दहन किया जाएगा. 24 मार्च को सुबह 9:24 से लेकर शाम 10:27 तक भद्रा है इसमें, होलिका दहन नहीं कर सकते हैं. शाम को 10:27 के बाद यानी के भद्रा हटाने के बाद होलिका दहन किया जाएगा.

WhatsApp Group Join Now

होली 2024 रंगों का त्योहार (फाग)

होली 2024 रंगों का त्योहार 25 मार्च को मनाया जाएगा. इसमें आपस में गुलाल द्वारा होली की खुशियां मनाई जाएगी. आपस में एक दूसरे के प्रेम को बढ़ाने के लिए इस त्यौहार को बहुत ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाना चाहिए. इसमें हम एक दूसरे को रंग लगाते हैं जिससे हमारे आपस के संबंधों को मजबूती मिलती है.

यह भी देखे:- एक मोबाइल नंबर से कई बैंक अकाउंट रखने वाले लोग हो जाये सावधान, RBI ने किये कड़े नियम, देखे

सोलर पैनल : खाते में भेजी जा रही 78,000 रूपए की सब्सिडी, आपको भरना होगा यह फॉर्म, देखे

WhatsApp Group Join Now

अस्वीकरण:- हमारे पोर्टल Mnadinews.org पोर्टल पर बताये गये समस्त भाव की जानकारी मिडिया स्त्रोत और अन्य ऑनलाइन प्रक्रिया से एकत्रित किये जाते है. हमारा पोर्टल किसी लाभ अथवा हानि की जिमेदारी नहीं लेता. धन्यवाद

WhatsApp Group Join Now