मध्य प्रदेश राज्य सरकार आज हर वर्ग के लोगों के लिए काफी कुछ योजनाएं लेकर आती रहती है। उसी तरह से आर्थिक रूप से कमजोर मछुआरों के बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए सरकार द्वारा निषादराज छात्रवृत्ति योजना का शुभारंभ किया गया है।
निषादराज छात्रव्रत्ति योजना
निषादराज छात्रव्रत्ति योजना की शुरुआत 2022 में की गई थी। मध्य प्रदेश फिशरीज फेडरेशन वर्किंग कमेटी के तहत इस योजना को मंजूरी दी गई थी, जिसके तहत मछुआरे समुदाय में बच्चों को पढ़ाने हेतु सरकार द्वारा ₹20000 तक की छात्रवृत्ति प्रदान किए जाने की योजना बनाई है। मध्य प्रदेश के स्थाई निवासी इस योजना का लाभ लेकर अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दिला सकते हैं।
यह भी देखे:- मात्र 50,000 रूपये की इस छोटी सी मशीन से शुरू करे अपना बिजनेस और कमाए बिना मेहनत के 500 रूपए रोज,
इस योजना का उद्देश्य मछुआरा समुदाय के बच्चों को शिक्षा मैं आगे ले जाना है। ताकि तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए स्कूलों में ड्रॉपआउट दर को भी कम करना है। आपको बता दें कि, अधिकतर मछुआरों के बच्चे शिक्षा के प्रति कम जागृत होते हैं और वह कम समय में ही अपनी पढ़ाई छोड़ देते हैं।
यह भी देखे:- बारिश से फसल को हुए नुकसान की भरपायी के लिए सरकार ने जारी किए 1500 करोड़ रुपए, इस दिन आयेगे खाते में
वही मछुआरों की आर्थिक स्थिति भी इतनी सही नहीं होती है कि, वह अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दे पाए। उनकी आर्थिक स्थिति को देखते हुए मछुआरे वर्ग को इस योजना में प्राथमिकता दी गई है, जिसके लिए मध्यप्रदेश सरकार ₹20000 तक वार्षिक छात्रवृत्ति प्रदान करेगा छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। आवेदन करने की संपूर्ण प्रक्रिया बताई गई है।
यह भी देखे:- सरकार ने सभी किसानो के लिए की नई सुविधा, पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लिए कृषि मंत्री का बड़ा ऐलान
निषादराज छात्रव्रत्ति योजना आवेदन
निषादराज छात्रव्रत्ति योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करना काफी आसन है। सबसे पहले आपको मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शुरू किए गए छात्रवृत्ति पोर्टल http://www.mpfisheries.gov.in/ पर विजिट करें, यहा पर आपको फॉर्म डाउनलोड करें तथा आवेदन फॉर्म में पूछे गए आवश्यक जानकारी को ध्यानपूर्वक भरें। इसके साथ जरुरी दस्तावेज जरूर संलग्न करें। अतः आप लिंक पर क्लिक करके एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं तथा ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं और इस योजना का लाभ ले सकते है।