प्रधानमंत्री फसल बीमा लिस्ट जारी हो चुकी है जिसमें, किसानों के खाते में 18900 प्रति हेक्टेयर के हिसाब से फसल बीमा आने की सूचना है. प्रधानमंत्री फसल बीमा लिस्ट 2023 जारी हो चुकी है. आप भी अपना नाम इस लिस्ट में देख सकते हैं. नाम कैसे देखें? यह सब जानने के लिए पूरा आर्टिकल पढे.
प्रधानमंत्री फसल बीमा लिस्ट : कहां कितना आएगा फसल बीमा?
प्रधानमंत्री फसल बीमा लिस्ट (Prime Minister Crop Insurance List) में किसानो के फसल बीमा क्रॉप कटिंग के आधार पर किसानों के खाते में डाल दिया जाएगा. जिसमें अलग-अलग अनाजो का बिमा भी अलग-अलग आया है. क्रॉप कटिंग में ज्यादा बारिश की वजह से जिनके फसलों पर उत्पादन कम हुआ है. ज्यादा बारिश के कारण जी किसानों की फसले खराब हो गई है. उनको क्रॉप कटिंग के हिसाब से बीमा ज्यादा दिया जाएगा.
जिन किसानों की कम बारिश के कारण उत्पादन कम हुआ है उनको, कब उत्पादन के हिसाब से फसल बीमा राशि दी जाती है. फिलहाल 2023 में कई जिलों में बीमा राशि आ चुकी है. किसानों के खाते में खराबे के हिसाब से फसल बीमा राशि डाल दी गई है. बाकी बचे हुये किसानों के खातों में भी खराबी के हिसाब से बीमा राशि डाल दी जाएगी.
प्रधानमंत्री बीमा योजना लिस्ट
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना लिस्ट के तहत रवि सीजन 2022-23 के लिए 127 करोड रुपए का फसल बीमा क्लेम जारी किया गया है. यह राशि भारत सरकार के पोर्टल के माध्यम से किसानों के खाते में ऑनलाइन भेजी जाएगी. कृषि विभाग के कर्मचारियों के अनुसार 58000 पॉलिसीयों की बीमा राशि जारी कर दी गई है.
रवि सीजन 2022-23 में लगभग 25 लाख बीमा पॉलिसी का बिमा किया गया था. फसल के नुकसान के आधार पर बीमा राशि अलग-अलग आई है जो कि, उत्पादन के हिसाब से किसानों के खातों में ट्रांसफर की गई है. फसल बीमा लिस्ट जल्दी उपलब्ध हो जाएगी.
यह भी देखे:- ग्वार के उत्पादन 2023 को लेकर हुई सेमिनार में चर्चा, क्या भाव में होगा तेजी का आवागमन? देखे पूरी रिपोर्ट
KCC माफ़ी लिस्ट जारी, कर्ज नहीं चूका पा रहे है तो, यह फार्म जल्द करे अप्लाई…
Disclaimer:- किसान साथियों, आपके लिए हम रोजाना राजस्थान की अनाज मंडियो का भाव, वायदा बाजार भाव, तेजी मंदी रिपोर्ट और Ncdex & Mcx की किसान उपयोगी सुचना स्र्स्ल भाषा में बताते है, ताकि आपको उपयोगी जानकारी मिलती रहे.
हमारे पोर्टल Mnadinews.org पोर्टल पर बताये गये समस्त भाव की जानकारी मंडी के व्यापारी, मिडिया स्त्रोत और अन्य ऑनलाइन प्रक्रिया से एकत्रित किये जाते है. अपनी फसल को क्रय या विक्रय करते समय सम्बन्धित मंडी सिमिति से भाव की पुष्टि जरुर कर ले, किसी भी जींस का भाव बोली, मांग और क्वालिटी के आधार पर बदलना सम्भव है. हमारा पोर्टल किसी लाभ अथवा हानि की जिमेदारी नहीं लेता इसलिए व्यापार खुद के जोखिम पर करें. धन्यवाद