Post Office Saving Scheme : पोस्ट ऑफिस की 5 साल वाली स्कीम की धूम, डाकघरों में लम्बी लाइन

Post Office Saving Scheme : पोस्ट ऑफिस की 5 साल वाली स्कीम की धूम, डाकघरों में लम्बी लाइन
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group

Post Office Saving Scheme – भारत में पोस्ट ऑफिस में निवेश को लेकर करोड़ो लोगो का भरोसा कायम है, क्योंकि बैंको की तरह पोस्ट ऑफिस में अनेको निविष के लिए अच्छी स्कीम निकलती है. वर्तमान में पोस्ट ऑफिस में अनेको अच्छी योजनाये चल रही है, इन स्कीमो में एक पैसा डबल स्कीम ने धमाल मचाया हुआ है.

इस स्कीम को टाइम डिपॉजिट स्कीम के नाम से जाना जाता है. स्कीम के तहत ग्राहक अपनी सुविधा के हिसाब से 1,2,3 और 5 साल के लिए अपना पैसा निवेश करके सिर्फ 10 साल में अपना पैसा दोगुना कर सकता है।

WhatsApp Group Join Now

Post Office Saving Scheme

पोस्ट ऑफिस की Saving Scheme में ग्राहक के लिए निवेश की गई रकम पर ब्याज दरें च्य्म किये गये प्लान के तहत अलग-अलग होती हैं। भविष्य में अच्छी निवेश स्कीम में यह स्कीम भारत में अवही काफियो लोकप्रिय स्कीम मानी जाती है. योजना का लाभ लेने के लिए आप ग्राहक के तोर पर टाइम डिपॉजिट पैसा दोगुना कर सकते हैं.

स्कीम में पात्रता

  • कोई भी व्यक्ति जो 18 वर्ष की उम्र पूरी कर चुका हो, इसके आलावा साझा अकाउंट (Joint Account) भी खोल सकते हैं। 
  • ऐसा बच्चा जो 10 साल से बड़ा हो.
  • जो बच्चे 10 साल से छोटे है, उनके लिए अभिभावक (Guardian) की ओर से अकाउंट।
  • मानसिक रूप से कमजोर व्यक्ति भी इस योजना में पात्र बनने के लिए अभिभावक की ओर से यह अकाउंट खुलवा सकता है.

जरूरत पड़ने पर, 2.5 साल बाद बंद

योजना में गुइड लाइन के अनुसार किसी परिस्थिति में खुलवाया गया खाता 2.5 साल बाद बंद भी करवा जा सकता है, इसके लिए निम्न परिस्तिथि हो सकती है-

  • खाताधारक की मौत होने पर
  • गजटेड अफसर की ओर से बंधक किसान
  • कोर्ट की ओर से आदेश जारी करने पर

नोट : मेच्योिरिटी के पहले अपना खाता बंद करने पर, पिछली छमाही के पूरे होने के समय आपकी रकम के बराबर पैसा मिलता है। जैसे कि-

WhatsApp Group Join Now
2.5 साल से 3 साल के बीच सिर्फ 2.5 साल का बैलेंस मिलेगा
3 साल से 3.5 साल के बीच बंद करने परसिर्फ 3 साल का बैलेंस मिलेगा
3.5 साल से 4 साल के सिर्फ 3.5 साल का बैलेंस मिलेगा
खाता बंद करने पर,नियम

पोस्ट ऑफिस की 5 साल वाली स्कीम

पोस्ट ऑफिस की 5 साल वाली स्कीम में आप 5 साल के लिए अपना पैसा निवेश कर सकते है, और आपको योजना के नियमो के तहत 7.5 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है. मान लो जैसे आपने 5 साल के लिए 5 लाख रुपये का इस स्कीम में निवेश किया है तो आपको 7.5 फीसदी की ब्याज दर के हिसाब से 2,24,974 रुपये मिलते है.

यह भी देखे

और अपने पोस्ट ऑफिस की 5 साल वाली स्कीम में 10 साल के लिए अपने पैसे का निवेश किया है तो ब्याज के साथ आपको कुल रिटर्न का 10 लाख रुपये होगा। स्कीम के मुताबिक आपको जमा राशि से दोगुनी राशी मिलेगी.

पैसा दोगुना करने का कैलकुलेशन

मान लीजिए कि आपने पहले 5 वर्षों के लिए अपना पैसा निवेश किया और आपको 7.5 प्रतिशत की दर से 2,24,974 रुपये का ब्याज मिला। अब आपको इस ब्याज और मूल राशि को अगले 5 साल के लिए दोबारा एक साथ निवेश करना होगा। इस बार आपको 7.5 फीसदी ब्याज के साथ 3,26,201 रुपये मिलेंगे. अब 10 साल बाद आपके पास 10,51,175 रुपये होंगे। इसमें आपकी मूल राशि केवल 5 लाख रुपये है जो आपने शुरुआत में निवेश की थी और शेष 5,51,175 रुपये ब्याज का पैसा है।

तो इस तरह आप पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में निवेश कर आसानी से अपना पैसा दोगुना कर सकते हैं। फिर भी हम आपसे अनुरोध करते हैं कि एक बार अपने नजदीकी डाकघर में जाकर इस योजना के बारे में जानकारी लें और उसके बाद ही अपना पैसा निवेश करें। क्योंकि स्कीम में बदलाव होते रहते हैं, ये बहुत जरूरी है.

WhatsApp Group Join Now