जीरा भाव रिपोर्ट 2024 में जीरा के भाव में बिक्री सुस्त पड़ती नजर आ रही है. इस वजह से जीरा के भाव 20000 रूपये प्रति क्विंटल से लेकर 29500 रूपये प्रति क्विंटल के बीच में टिका हुआ नजर आ रहा है हाल ही में जीरा भाव में थोड़ा सुधार नजर आया था. पिछले दिनों से उंजा मंडी में जीरा का भाव 30 से 32 हजार बोरियो का स्टॉक होने के कारण 550 रुपए प्रति क्विंटल तेजी में नजर आया था. अब वही भाव वापस मंदी की तरफ दिखाई दे रहा है.
जीरा भाव रिपोर्ट 2024 : cumin price report 2024
जिला भाव रिपोर्ट 2024 cumin price report 2024 के अनुसार जीरा के भाव मंडियों में सुस्त नजर आ रहे हैं. वायदा बाजार भाव में मामूली 185 के सुधार देखने को मिला है. जीरा के भाव वायदा बाजार में 25700 प्रति क्विंटल हो गया है. आने वाले 4-5 दिनों तक जिला के भाव सीमित दायरे में ही बने रहने के आसार हैं. जीरा भाव में ज्यादा कोई तेजी मंदी देखने को नहीं मिलने की संभावना है.
जीरे की बुवाई इस सीजन में 2,60,000 हेक्टर के करीब ज्यादा हुई है. पहले जीरे का भाव 25000 रुपए प्रति क्विंटल से 30000 रुपए प्रति क्विंटल था लेकिन, विदेशों में जीरे की मांग बढ़ने के कारण भाव 60000 रुपए प्रति क्विंटल से भी ऊपर चला गया. अब पिछले दिनों बांग्लादेश ने कुछ जीरा खरीदा इसके अलावा सीरिया में भी जीरे का आयत किया गया. 2023-24 के प्रारंभ में अप्रैल से नवंबर 2023 तक भारत ने कुल 93502 टन जीरे का निर्यात किया था जिससे काफी कुछ आय हुई थी.
अब जीरा भाव में गिरावट decline in cumin price के आशंका ज्यादा तेजी की आशंका कम नजर आ रही है इसलिए, जीरे के को खरीदने में बेचने में सावधानी बरतनी की आवश्यकता है. अगर विदेश में निर्यात बढ़ता है एवं जीरे की क्वालिटी अच्छी होती है तो, भाव में बढ़ोतरी भी हो सकती है. 05 मार्च को जीरा के भाव बढ़ते हुए नजर आए लेकिन, अब फिर से सुस्त नजर आ रहे हैं. सटोकियों की नाम मात्र लिवाली से भाव में ज्यादा तेजी मंदी की संभावना नजर नहीं आ रही है. जीरा की आवक भी कमजोर नजर आ रही है.
यह भी देखे:- ग्वार और ग्वार गम भाव रिपोर्ट 2024 : क्या भाव में बनेगी तेजी की गुंजाइश और होगी उठाओ-पटक
अब सरकार जन धन खाताधारकों को 10 हजार रुपये के साथ देगी, 1.30 लाख रूपय का लाभ, देखे
CM का बड़ा फैसला : ओलावृष्टि से प्रभावित 09 जिलो के किसानो के लिए, 23 करोड़ रुपए फसल बीमा राशि मंजूर
सरकार दे रही किसानो को अब तक की सबसे बड़ी सौग़ात, किसानों को मिल रहा है 3 लाख रुपये, देखे
अस्वीकरण:- हमारे पोर्टल Mnadinews.org पोर्टल पर बताये गये समस्त भाव की जानकारी मिडिया स्त्रोत और अन्य ऑनलाइन प्रक्रिया से एकत्रित किये जाते है. हमारा पोर्टल किसी लाभ अथवा हानि की जिमेदारी नहीं लेता. धन्यवाद