सिंचाई पाईपलाइन योजना – नमस्कार किसान मित्रों, केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकारें भी किसानों के लिए कुछ योजनाएं चला रही हैं। जिसकी जानकारी हम आप तक पहुंचाते हैं. इसी कड़ी के बीच आज हम आपके लिए लेकर आए हैं सिंचाई पाइपलाइन सब्सिडी योजना 2023 के बारे में –
सिंचाई पाइपलाइन योजना का उद्देश्य – योजना का उद्देश्य ट्यूबवेलों और कुओं से पानी को बिना बर्बादी के खेतों तक पहुंचाना है। योजना का दूसरा उद्देश्य 20 से 25 प्रतिशत पानी बचाना है। राजस्थान सरकार ने राज्य के किसानों के लिए ये योजनाएं शुरू की हैं.
सिंचाई पाईपलाइन योजना 2023
किसान मित्रों, लघु एवं सीमान्त कृषकों को इकाई लागत का 60 प्रतिशत अथवा अधिकतम 18,000/- रूपये जो भी कम हो अनुदान दिया जायेगा तथा अन्य कृषकों को इकाई लागत का 50 प्रतिशत अथवा अधिकतम रूपये 18,000/- का अनुदान दिया जायेगा। 15,000/-. /- जो भी कम हो।
👉 Free Scooty Yojana 2023 – फ्री में स्कूटी अब सिर्फ 30 हजार लड़कियों को मिलेगी, ऐसे उठाए लाभ
सब्सिडी के लिए पात्रता –
कृषि भूमि का स्वामित्व किसान के नाम पर होना चाहिए अर्थात भूमि किसान के नाम पर होनी चाहिए। तथा कुएं पर इलेक्ट्रिक/डीजल/ट्रैक्टर चालित पंप सेट का होना आवश्यक है।
यदि सभी हितधारक संयुक्त कुएं पर अलग-अलग पाइपलाइनों पर सब्सिडी की मांग करते हैं, तो अलग-अलग सब्सिडी दी जाएगी, लेकिन भूमि का स्वामित्व अलग होना चाहिए। समान जल स्रोत के मामले में, सभी भाग लेने वाले किसानों को स्रोत से सभी किसानों तक एक ही पाइपलाइन ले जाने के लिए अलग-अलग अनुदान दिया जाएगा।
सब्सिडी प्राप्त करने के लिए आवेदन प्रक्रिया
किसान स्वयं अथवा नजदीकी ई-मित्र या किसान कोमन केन्द्र पर जाकर आवेदन कर सकता है।
आवेदक किसान ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
आवश्यक दस्तावेज
आधार कार्ड/जन आधार कार्ड
जमाबंदी की प्रतिलिपि (छह माह से अधिक पुरानी नहीं होनी चाहिए)
सिंचाई सब्सिडी से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें –
आवेदन के बाद कृषि विभाग की मंजूरी के बाद ही कृषि विभाग में पंजीकृत निर्माता या उनके अधिकृत वितरक से पाइपलाइन खरीदनी होगी।
आप अपने क्षेत्र के कृषि पर्यवेक्षक से मोबाइल संदेश के माध्यम से अनुमोदन की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। पाइप लाइन खरीदने के बाद विभाग की ओर से सत्यापन कराया जाएगा। और अनुदान राशि सीधे किसान के खाते में जमा की जाएगी।
👉 Post Office Saving Scheme : पोस्ट ऑफिस की 5 साल वाली स्कीम की धूम, डाकघरों में लम्बी लाइन
सिंचाई पाइपलाइन पर पाइपलाइन सब्सिडी योजना अनुदान। पाइपलाइन सब्सिडी योजना 2023