फसल बीमा वितरण शुरू : 16 जिलों में फ़सल बीमा वितरण शुरू, फसल बीमा लिस्ट में अपना नाम देखे

फसल बीमा वितरण शुरू : 16 जिलों में फ़सल बीमा वितरण शुरू, फसल बीमा लिस्ट में अपना नाम देखे
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group

फसल बीमा वितरण शुरू हो गया है अभी तक 16 जिलो की फसल बीमा लिस्ट जारी हुई है. प्रधान मंत्री फसल बिमा योजना के माध्यम से 16 जिलो में बिमा आना शुरू हो गया है, यह दुसरे चरण का बिमा है, जो किसानो के खातो में डाला जा रहा है. आप भी लिस्ट में अपना नाम देख सकते है.

16 जिलो में यह बिमा खरीफ सीजन 2022 का है, आपको खरीफ का बिमा मिल गया है तो इस पोस्ट को इग्नोर करें, नहीं मिला है तो पोस्ट को लास्ट तक पढ़े, और अपने जिले का नाम देखे और अपना नाम देखे.

WhatsApp Group Join Now

फसल बीमा वितरण शुरू : फ़सल बीमा क्लेम

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के माध्यम से केंद्र सरकार ने आज के साथ दिन पहले अपना अंश जमा करवा दिया था लेकिन राज्य सरकार के कारण अभी बिमा अटका हुआ था, लेकिन अभी राज्य सरकार ने दुसरे चरण के लिए 16 जिलो को हरी झंडी दे दी है. और राज्बिय के 16 जिलो में फसल बीमा वितरण शुरू हो गया है. बीमा आने से प्रदेश के किसानो में ख़ुशी की लहर दौड़ उठी है.

यह भी देखे:-

किसानो को इस बिमा राशी का बेहद बेसर्बी से इंतजार था, हालाँकि बीमा राशी आने में 4 महीने ज्यादा समय लगा है. 16 जिलो में बिमा कम्पनी के अनुसार 75 फीसदी नुकसान का आंकलन बताया गया है. फसल बीमा भी जोरदार आया है. नुकसान के हिसाब से और क्रॉप कटिंग को ध्यान में रखते हुए बीमा कम्पनी ने किसानो के खाते में बीमा दिया है.

WhatsApp Group Join Now

इस साल महाराष्ट्र पीक फसल की बीमा कटाई के प्रयोग के आधार पर बिमा तय किया गया है, कुछ किसान साथियों को 25% अग्रिम फसल बीमा प्राप्त हुआ। बाकी का धन्यवाद बीमा जारी किया जा रहा है। जिन किसानो को पहले 25 फीसदी बिमा मिल चूका उन्हें अब शेष राशी खाते में भेजी जा रही है.


फ़सल बीमा क्लेम इन जिलों को जारी हुआ

किसान साथियों, खरीफ 2022 का बिमा कपास और सोयाबीन का फसल बीमा क्लेम जारी किया गया है, इसमें 25 फीसदी राशी का पहले वितरण हो चूका है शेष 75 फीसदी बिमा अब किसानो के खातो में डाला जा रहा है. ये 16 जिले है जिनमे बिमा डाला जा रहा है-

हिंगोली, अहमदनगर, परभणी, धाराशिव, लातूर, जलगांव, संभाजीनगर, अकोला, यवतमाल, बीड, नांदेड़, वाशिम, बुलढाणा सोलापुर, अमरावती, और वर्धा जिलों में फ़सल बीमा क्लेम जारी है।


फ़सल बीमा क्लेम कैसे चैक करें?

फसल बिमा चेक करने के लिए फसल बिमा क्लेम की अधिकारिक वेबसाइट पर जाये और अपना स्टेट्स चेक करें. अगर आपको अपना बिमा स्टेट्स नहीं मिलता है तो टोल फ्री नम्बर पर अपनी पालिसी नम्बर बताकर आप अपना अपडेट प्राप्त कर सकते है. अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर निम्न प्रक्रिया अपनाये-


आप प्रधानमंत्री फसल बीमा की ऑफिशल साइटखोले, अब स्टेटस पर क्लिक करें।

स्टेटस पर क्लिक करने के बाद पालिसी नम्बर डाले, और कैप्चा पूरा करें।

यह भी देखे:- खेती के साथ पशुपालन : डेयरी फार्म करे सरकार दे रही है बंपर सब्सिडी, लाखो कमाए, सिर्फ करे…

फसल बीमा लिस्ट 2023 : बैंक खातो में प्रति हेक्टर 25000/- जमा होने शुरू, लिस्ट में नाम..

ग्रामीण आवास योजना लिस्ट : नाम लिस्ट में देखें, यदि पात्र हैं, नाम नहीं आया, तो तुरंत करें आवेदन

अस्वीकरण:- कृपया यह सूचनाएं सोशल मीडिया द्वारा ली गई है किसी भी प्रकार की लाभ-हानि के लिए हमारा  पोर्टल जिम्मेदार नहीं होगा. हमारी वेबसाइट पर हम मंडियों के ताजा अनाज भाव, मौसम सूचना, अनाजों की तेजी मंदी की रिपोर्ट, किसान योजनाएं, समाचार आदि प्रकार की जानकारी लेकर आते हैं इसलिए हमारी वेबसाइट से जुड़े रहिए

WhatsApp Group Join Now